झंझारपुर : बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रखंड कार्यालय में पदर्षन किया. साथ ही 14 सूत्री मांगपत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी रूपेंद्र कुमार झा को समर्पित किया. जिसको मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग को मांग पत्र भेजने का आग्रह किया है. वक्ताओं ने राज्य सकरार के तुगलकी फरमान जीविका समूह द्वारा स्कूल विद्यालयों का नीरिक्षण किये जाने का विरोध जताया है.
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष कमलेश झा, वासुकी नाथ झा आदि मौजूद थे. बेनीपट्टी : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना दिया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बरगलाने का काम कर रही है. सरकार सेवा शर्त लागू करने की बात कहकर टालमटोल की रवैया अपना रही है. वहीं सरकार द्वारा हाल ही में जारी किये गये जीविका दीदी के द्वारा विद्यालय का निरीक्षण करने के नये निर्देष पर रोक लगाने व सेवा शर्त लागू करने समेत अपने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों ने धरना दिया.