बगहा : बगहा शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंडक का पानी सुरक्षा बांध तोड़ कर बुधवार की देर रात दर्जनों मुहल्लों में प्रवेश कर गया है. बांध टूटने की खबर गुरुवार सुबह जंगल की आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग बांध देखने पहुंच गये. शहर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम रहा. रात भर लोग जाग कर अपने जान-माल की सुरक्षा में लगे रहे.
Advertisement
सुरक्षा बांध टूटा, बगहा पर खतरा
बगहा : बगहा शहर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. गंडक का पानी सुरक्षा बांध तोड़ कर बुधवार की देर रात दर्जनों मुहल्लों में प्रवेश कर गया है. बांध टूटने की खबर गुरुवार सुबह जंगल की आग की तरह फैल गयी. सैकड़ों की संख्या में लोग बांध देखने पहुंच गये. शहर में बाढ़ का […]
गंडक नदी का पानी सुरक्षात्मक बांध को तोड़ कर पुअर हाउस मुहल्ला होते हुए वार्ड 34, रतनमाला पुअर हाउस व वार्ड 35 में मलपुरवा, तेलिया टोला, मलाही टोला व मुसहर टोला में घुस गया. बाढ़ का पानी बगहा से पुअर हाउस जाने वाले मुख्य सड़क को तोड़ते हुए मुहल्ले में प्रवेश कर गया है. इससे
देखें पेज छह भी
आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.
जेसीबी की मदद से निकाला जा रहा पानी
नगर परिषद अध्यक्ष विजय राम ने बताया कि जेसीबी व निजी मजदूरों से सफाई की व्यवस्था करायी गयी है. जल जमाव वाले स्थानों पर जेसीबी से नाला बना कर पानी निकालने का काम चल रहा है. वार्डों की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. बारिश अधिक होने के कारण यह स्थिति हुई है.
दर्जनों मुहल्लों में घुसा बाढ़ का पानी, अफरा-तफरी
एसडीएम ने लिया बांध का जायजा
रतनमाला पुअर हाउस सुरक्षा बांध टूटने की सूचना मिलते ही एसडीएम धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर बांध का निरीक्षण किया. इंजीनियरों को बांध की मरम्मती कराने का निर्देश दिया. एसडीएम ने बताया कि बांध टूटा नहीं है, गंडक के दबाव से धंस गया है. इसके कारण बाढ़ का पानी रिहायशी इलाके में प्रवेश कर गया है. इंजीनियरों की देखरेख में बांध पर सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है.
रात भर जग कर जानमाल की सुरक्षा में लगे रहे लोग
शहर के कई मोहल्लों का मुख्य सड़क से संपर्क टूटा
लगातार बारिश से स्थिति खराब
आधी रात से हो रही झमाझम बारिश की वजह से हजारों घरों में पानी घुस गया है. सड़क के किनारे बसे घरों के दरवाजे तालाब जैसे दिख रहे हैं. नगर परिषद के वार्ड नंबर एक मलकौली का बारी टोला हो या वार्ड नंबर दो पटखौली का इलाका. एसपी कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, पटखौली ओपी समेत अधिकांश कार्यालयों में पानी घुस गया है. वार्ड नंबर तीन व चार में भी स्थिति वही है. सभी वार्डों की स्थिति कमोवेश एक जैसी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement