मधुबनीः जिला में बिजली आपूर्ति नियमित करने, राजस्व वसूली मीटर रीडिंग सहित नये उपभोक्ता बनाने को लेकर बिजली विभाग के मुख्य सचिव अशोक कुमार सिंह व ऊर्जा सचिव संदीप पांडरिक के साथ मंगलवार को जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिला समाहर्ता को कई निर्देश दिया गया.
डीएम ने कार्यपालक अभियंता को शहरी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने, सभी उपभोक्ता के घर शत प्रतिशत मीटर आच्छादन, जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के सख्त निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग लगातार छापामारी करें. साथ ही मुख्यालय में चल रहे वैसे जेनेरेटर जो बिजली चोरी करता है. उस पर छापामारी कर पकड़ने का निर्देश ऊर्जा सचिव संदीप पांडरिक ने दिया.
उन्होंने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में शाम के समय जेनेरेटर चालक के यहां छापामारी कर उसे दंडित करें. पिछले माह जेनेरेटर चालक पर छापामारी कर सील करने की बात पर मुख्य सचिव ने प्रसन्नता व्यक्त की. राजस्व वसूली पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि विभाग द्वारा राजस्व वसूली में मोबाइल वैन का सहयोग लेकर उससे घर घर जाकर उपभोक्ता को जागरूक कर बिल वसूल करने का निर्देश दिया.
मीटर रीडिंग शत प्रतिशत करने एवं समय पर उपभोक्ता को विपत्र देने का भी निर्देश मुख्य सचिव ने दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में पटना से जिला के प्रभारी सचिव दीपक कुमार, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के एमडी संजय अग्रवाल, कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार सहायक अभियंता अरविंद कुमार, जेइे पंकज चौधरी सहित विभाग के कई कर्मी ने भाग लिया.