झंझारपुर : झंझारपुर प्रखंड के पंचायत चुनाव के मतदान के बाद मतपेटी को शहर स्थित केजरीवाल के कमरा में रखा गया. एसआइ हरेराम की देखरेख में वज्रगृह की देखरेख की जा रही है. चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद झंझारपुर स्थित वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं. जिससे वज्रगृह की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. जिस कारण उम्मीदवारों में बेचैनी बढ़ाकर रख दी है.
जबकि प्रत्येक दिन निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को सीसीटीवी लगाने की गुहार उम्मीवार द्वारा लगायी जा चुकी है. साथ ही वज्रगृह की निगरानी में लगे सुरक्षा गार्ड को बदला नहीं जा रहा है. पहले दिन से जो सुरक्षागार्ड की नियुक्ति की गयी, उन्ही सुरक्षा गार्ड पर पूरे प्रखंड के 17 पंचायत के मतपेटी की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया हैं. उम्मीवार स्वेता कर्ण ने कहा कि जिले में अन्य प्रखंडों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. लेकिन झंझारपुर नहीं लगाया गया. झंझारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी लगाने से ज्यादा खर्च आ जाती, जिसकी वजह से सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाये गये हैं.