17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला अधिवक्ता संघ में चुनाव को लेकर गहमागहमी

जिला अधिवक्ता संघ में चुनाव को लेकर गहमागहमी चुनाव पदाधिकारी पर मनमानी का आरोपचुनाव पदाधिकारी ने नकारामधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ में चुनाव के घोषणा होते ही अधिवक्ताओं के बीच गतिविधि बढ़ गई है. शुक्रवार को चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जिन अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं था. वे चुनाव पदाधिकारी […]

जिला अधिवक्ता संघ में चुनाव को लेकर गहमागहमी चुनाव पदाधिकारी पर मनमानी का आरोपचुनाव पदाधिकारी ने नकारामधुबनी. जिला अधिवक्ता संघ में चुनाव के घोषणा होते ही अधिवक्ताओं के बीच गतिविधि बढ़ गई है. शुक्रवार को चुनाव के लिए मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जिन अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं था. वे चुनाव पदाधिकारी के समक्ष अपना रोष प्रकट किया. अधिवक्ता राम कुमार झा ने चुनाव पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रकाशित मतदाता सूची की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की मांग की है. अधिवक्ता श्री झा का कहना था कि प्रथम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद 22 अधिवक्ता सदस्यों के द्वारा आपत्ति दिया गया. लेकिन पांच अधिवक्ताओं को मतदाता सूची में वैद्य करार दिया गया. वहीं प्रकाशित मतदाता सूची में सात नामों को जोड़ा गया है. चुनाव पदाधिकारी मनमाने ढ़ंग से कार्य कर रही हैं.चुनाव पदाधिकारी ने नकाराजिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए बनाये गये चुनाव पदाधिकारी मंजल इसलाम ने उक्त लगाये गये सभी आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय लिये गये हैं वे संघ के कानून के अंतर्गत लिये गये हैं. श्री इसलाम ने कहा कि चुनाव में वैसे सदस्य मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं जो संघ में जीबी की बैठक से पहले तक संघ के नियमित सदस्य व उनके ऊपर संघ का कोई बकाया नहीं होता हैं. संघ के बाइलोज के अनुसार बैठक के बाद मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ा जा सकता.अपीलीय समिति करेगी सुनवाईउक्त मामलों की सुनवाई तीन सदस्य अपीलीय समिति में होगी. चुनाव पदाधिकारी मंजरूल इसलाम ने कहा कि असंतुष्ट सदस्य अपीलीय समिति में आवेदन दे सकते हैं. अपीलीय समिति के सदस्य वरीय अधिवक्ता कमल नारायण यादव, तारानंद ठाकुर, राम प्रसाद चौधरी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें