10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी सीएस के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस के ब्लड बैंक से जेनेरेटर की लाइन काटने के मामले में सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण बुरी तरह फंस गये हैं. डीएम गिरिवर दयाल सिंह के निर्देश पर नगर थाना में सीएस डॉ भूषण के खिलाफ कांड संख्या 98/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें उनपर आपराधिक […]

मधुबनी : सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस के ब्लड बैंक से जेनेरेटर की लाइन काटने के मामले में सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण बुरी तरह फंस गये हैं. डीएम गिरिवर दयाल सिंह के निर्देश पर नगर थाना में सीएस डॉ भूषण के खिलाफ कांड संख्या 98/16 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें उनपर आपराधिक मानव वध करने का प्रयास व कर्तव्य की अवहेलना करने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड बैंक डॉ गिरीश पांडेय के आवेदन पर हुई है.

पुलिस को दिये अावेदन में डॉ गिरीश पांडेय ने बताया है कि सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस के ब्लड बैंक में वर्षों से जेनेरेटर सेवा के जरिये बिजली प्रदान की जा रही थी. यह सेवा सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से दी जा रही थी. सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण के आदेश पर रेडक्रॉस सोसायटी को बिना सूचना दिये विगत दो मार्च को बिजली सेवा बाधित कर दी गयी. सीएस ने दो मार्च को अस्पताल में जेनेरेटर सेवा देने वाले संचालक को ब्लड बैंक में की जा रही जेनेरेटर सेवा को बंद करने का आदेश दिया था.
रेडक्रॉस के ब्लड बैंक में बिजली सेवा बंद करने की जानकारी सचिव सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्लड बैंक डॉ गिरीश पांडेय ने डीएम गिरिवर दयाल सिंह को दी. इसके बाद डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर थाना को सिविल सर्जन के खिलाफ आपराधिक मानव वध करने का प्रयास व लोक सेवक के अपने कर्तव्य की अवहेलना के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला रेडक्रॉस के ब्लड बैंक से जेनेरेटर की लाइन काटने का
डीएम के आदेश पर नगर थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
हत्या के प्रयास व कर्तव्य की अवहेलना का आरोप
सीएस के खिलाफ कार्रवाई का दिया निर्देश
नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद डीएम ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सीएस के खिलाफ दंड प्रक्रिया की धारा 133 व 107 के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही धारा 109 व 110 के तहत सीएस से बॉड भरवाने का निर्देश भी किया है. आदेश के तहत सीएस डॉ नरेंद्र भूषण के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है.
भ्रष्टाचार पर प्रहार. कैमूर में कंपोिजट चेक पोस्ट समेत चार ठिकानों पर छापे
अवैध वसूली के ‍‍‍‍‍‍~ 5.28 लाख जब्त डीटीओ िहरासत में,एमवीआइ फरार
निगरानी ने बुधवार को कैमूर में कंपोजिट चेकपोस्ट समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान अवैध वसूली के 5.25 लाख रुपये जब्त किये गये, जबकि डीटीओ समेत छह को हिरासत में लिया गया. वहीं पटना में िबहार बोर्ड के सहायक को घूस लेते िगरफ्तार िकया गया.
भभुआ(कार्यालय) :पटना से आयी निगरानी की टीम ने बुधवार की सुबह करीब आठ बजे कैमूर जिले के मोहनिया और भभुआ में चार जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान समेकित चेकपोस्ट, मोहनिया से अवैध रूप से वसूले गये पांच लाख 28 हजार रुपये बरामद किये गये. इस मामले में जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) अनिमेष कुमार सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर निगरानी की टीम पटना ले गयी, जबकि कार्रवाई की भनक लगने से मोटर वीइलक इंस्पेक्टर (एमवीआइ) राकेश रंजन फरार हो गये. एमवीआइ के आवास को सील कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब आठ बजे निगरानी की तीन टीमों में तीन डीएसपी सहित शामिल 38 पदाधिकारियों ने मोहनिया में तीन जगहों, समेकित चेकपोस्ट, स्वास्तिक होटल स्थित डीटीओ अनिमेश कुमार का आवास व एमवीआइ राकेश रंजन के आवास पर छापेमारी की. वहीं, भभुआ स्थित परिवहन कार्यालय में भी छापेमारी की
अवैध वसूली के…गयी. यह छापेमारी निगरानी के डीएसपी अमरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने की. इस कार्रवाई में चेकपोस्ट से अवैध रूप से वसूले गये पांच लाख 28 हजार रुपये जब्त किये गये. टीम ने चेकपोस्ट से 60 लाख 80 हजार चार सौ रुपये बरामद किये, जिनमें पांच लाख 28 हजार का ब्योरा मौके पर मौजूद परिवहन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने नहीं दिया. 55 लाख 52 हजार रुपये का हिसाब टैक्स वसूली के रूप में दिया गया. इसके साथ ही 16 बंडल रसीद बरामद की गयी, जिन पर मुहर तो लगी है, लेकिन डीटीओ के हस्ताक्षर नहीं थे. एक बंडल में 100 रसीद हैं.
समेकित चेकपोस्ट स्थित परिवहन कार्यालय से रजिस्टर, चालान बुक, चार मोबाइल, पैसा गिननेवाली मशीन को भी निगरानी की टीम ने जब्त किया. टीम ने डीटीओ अनिमेष कुमार के साथ उनके निजी चालक मनिराम सिंह को भी हिरासत में लिया है. चालक के मोबाइल फोन में अवैध वसूली के हिसाब-किताब पाये गये हैं. इनके अलावा चेकपोस्ट से परिवहन विभाग के प्रधान लिपिक मनोज कुमार सिंह, लिपिक हरेंद्र सिंह, लिपिक अमरजीत कुमार, डीटीओ के रसोइये चंदन कुमार को भी हिरासत में लेकर निगरानी टीम पटना ले गयी. डीटीओ के आवास से आठ एटीएम कार्ड,
15 हजार रुपये बरामद किये गये, जबकि एमवीआइ के आवास पर ताला लटका मिला. वह निगरानी की टीम के हाथ नहीं लगे. इधर, परिवहन कार्यालय भभुआ से निगरानी टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा है. छापेमार टीम में शामिल निगरानी के डीएसपी तारिणी प्रसाद यादव ने चेकपोस्ट से अवैध तरीके से वसूले गये पांच लाख 28 हजार जब्त किये जाने की पुष्टि की. उन्होंने डीटीओ अनिमेष कुमार को हिरासत में लेकर पटना ले जाकर पूछताछ की बात कही.
िनगरानी ब्यूरो की तीन अलग-अलग टीमों ने एक साथ की छापेमारी
चेकपोस्ट से बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त, एमवीआइ का आवास सील
डीटीओ आवास से 15 हजार रुपये व आठ एटीएम कार्ड बरामद
डीटीओ सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पटना ले गयी टीम
परिवहन कार्यालय से रजिस्टर, चालान बुक, चार मोबाइल, पैसा गिनने की मशीन जब्त
छापे की भनक िमलते ही एमवीआइ राकेश रंजन भाग गये, मकान में लटका मिला ताला
50 हजार रुपये घूस लेते बिहार बोर्ड के सहायक िगरफ्तार
पटना : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सहायक अनिल कुमार सिंह को 50 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. उन्हें पटना के इंद्रपुरी स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया. निगरानी की टीम ने पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
सहायक अनिल कुमार सिंह के खिलाफ भोजपुर जिले के संदेश थाने के सारीपुर निवासी हरेंद्र सिंह ने जांच प्रतिवेदन की संचिका बढ़ाने के लिए एक लाख रुपये की रि‌श्वत मांगने की शिकायत की थी. हरेंद्र सिंह भोजपुर के बिहिया, कटेया
50 हजार रुपये घूस…
स्थित बिंदेश्वरी दुबे कॉलेज में प्राचार्य हैं. बोर्ड ऑफिस में वे अपने कॉलेज की जांच करने से संबंधित फाइल का पता लगाने आये थे. यहां संबंधित सहायक अनिल ने बिना घूस लिए फाइल बढ़ाने से मना कर दिया. पहले तो आरोपित ने एक लाख रुपये की घूस मांगी थी, लेकिन काफी मोल-जोल करने के बाद मामला 50 हजार पर तय हुआ. रुपये को लेने के लिए अनिल सिंह ने प्राचार्य को अपने घर बुलाया. इस पूरे मामले की जांच करने के बाद निगरानी ने इसे सही पाया. इसके बाद डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर ट्रैप को अंजाम दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें