धराये तस्कर सामान लाद कर नेपाल जा रहे थे
Advertisement
सामान के साथ तीन तस्कर धराये
धराये तस्कर सामान लाद कर नेपाल जा रहे थे 14वीं बटालियन के एसएसबी कैंप के जवानों ने दबोचा जब्त सामान में डीजल, पेट्रोल, खाद, सिलेंडर, बाइक व साइकिल शामिल हरलाखी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरिणे में 14वीं बटालियन के एसएसबी कैंप के जवानों ने बीती रात गश्ती के दौरान नेपाल ले जा रहे तस्करी […]
14वीं बटालियन के एसएसबी कैंप के जवानों ने दबोचा
जब्त सामान में डीजल, पेट्रोल, खाद, सिलेंडर, बाइक व साइकिल शामिल
हरलाखी : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरिणे में 14वीं बटालियन के एसएसबी कैंप के जवानों ने बीती रात गश्ती के दौरान नेपाल ले जा रहे तस्करी के विभिन्न सामान के साथ तीन व्यक्ति को हिरासत में ले लिया.
तीनों तस्कर नेपाल के धनुषा जिला के झोजी व जनकपुर के रामकुमार दास, विजय महतो और हरखेत यादव बताये गये हैं. सभी तस्कर रविवार की रात साइकिल व मोटरसाइकिल पर सभी सामान लादकर नेपाल ले जा रहे थे. हरिणे कैंप के एएसआइ गंगाधर ने बताया कि जब्त किये सामान में 250 लीटर डीजल, 25 लीटर पेट्रोल, तीन बैग खाद व पांच सिलेंडर सहित एक मोटरसाइकिल, पांच साइकिल हैं.
पिपरौन 14वीं एसएसबी बटालियन के कंपनी इंचार्ज संपत सिंह राठौर ने हरिणे कैंप पहुंच कर सभी सामान की जब्ती सूची बनाकर जयनगर कस्टम कार्यालय भेज दिया. सामान की अनुमानित कीमत 77 हजार 825 रुपये आंकी गयी है. कंपनी इंचार्ज संपत सिंह राठौर ने बताया की तस्करी रोकने के लिए सीमा पर अभियान चलता रहेगा. अभियान से तस्करों में
हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement