मधुबनी : राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी उत्तरी पंचायत के पुरवारी टोला में योगी मुखिया के करीब तीन एकड़ खेत में लगी सिंघारा की फसल को अज्ञात लोगों ने लूट लिया. बताया जा रहा है कि इसमें करीब एक लाख रुपये की फसल लगी थी. इस मामले को लेकर किसान भोगी मुखिया ने राजनगर थाना में आवेदन दिया है.
जानकारी के अनुसार, भोगी मुखिया ने करीब 70 हजार रुपये कर्ज लेकर पानी जमाव वाले जमीन लीज पर लिया था. इसमें पानी में उपजने वाली फसल सिंघारा लगायी. अब सिंघारा के तोड़ने का समय आ गया था. अचानक पास के गौरछनी के सैकड़ों अज्ञात लोगों ने जबरन पानी में घुस कर फसल को लूट लिया.
जब उनके द्वारा इसका विरोध किया गया तो फसल को लूट रहे लोगों ने उन्हें मारने की धमकी दी. इस मामले को लेकर भोगी मुखिया ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. राजनगर थानाध्यक्ष विक्रम झा ने बताया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.