मधुबनी. स्थलधारी महंथ एकता परिषद के संयोजक महंथ विजय नारायण दास ने जिला समाहर्ता को आवेदन दिया है. इसमें उन्होंने कहा कि मधवापुर प्रखंड के मिनती में घटी घटना में निर्दोष लोगों को पकड़ा गया है. उन्हें तत्काल छुड़ाने के साथ ही वहां अमन- चैन बहाल करने की बात उन्होंने आवेदन में कही है.
कहा कि घेराबंदी के लिए जो रुपया आया था उसे वापस कर दिया गया. महंथ का कहना था कि उक्त जमीन पोखरौनी के महंथ का है. जो सभी लोगों के हित के लिए छोड़ा गया है. स्थलधारी महंथ परिषद घटना की भर्त्सना करती है. महंथों का कहना था की प्रशासन द्वारा जो एकतरफा कार्रवाई की जा रही है. उस पर रोक लगे. महंथ राम पुनीत दास, ब्रज बिहारी दास एवं राम लखन दास ने सामूहिक आवेदन दे कर इस कांड को खत्म करने का आग्रह किया है. क्राइम फाइल छापेमारी में जेवरात व मूर्ति बरामद बाबूबरही. मुंबई पुलिस ने थाना क्षेत्र के सतघारा गांव निवासी सीताराम मंडल के घर बाबूबरही थाना पुलिस के साथ छापेमारी की. छापेमारी में कई जेवरात सहित मूर्ति बरामद किये गये.
मुंबई की गांव देबी पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पिछले तीन दिनों में जिले के कई ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में सामान बरामद की है. इधर स्थानीय थानाध्यक्ष आइडी दास ने बताया कि मुंबई के गांव देबी थाना में कांड सं. 111/15 के आलोक में आरोपी सीताराम मंडल के घर छापेमारी की गई है. मुंबई में नीलेश गुफे के घर सीताराम के पुत्र चंचल ने कुछ दिन पूर्व बतौर नौकर काम करना शुरू किया. चंचल ने कुछ ही दिनों में नीलेश की बूढ़ी मां के संग ईमानदारी का पाठ पढ़ाकर अपनी खास जगह बना ली.
एक रोज मौका मिलते ही घर के लाखों रुपये के जेवरात सहित अन्य समान लेकर फरार हो गया. मोबाइल ट्रेस होने के कारण चंचल मुंबई में ही गांव देवी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बाद में चंचल के निशानदेही पर इनके घर पर छापेमारी की गई जहां से कीमती जेवरात के अलावा मोती माला, शंकर व बजरंगबली की मूर्ति आदि सामान बरामद किये गये. इधर पुलिस पूछताछ के लिये चंचल का भाई चुनचुन मंडल व पड़ोसी एक महिला को गिरफ्तार किया. मुंबई से जेवरात सहित अन्य सामान लेकर गत वर्ष भी भागे भाग जाने के कारण मुंबई व बाबूबरही थाना पुलिस सीताराम मंडल के घर छापेमारी कर मिट्टी में गाड़े गये लाखों रुपये का सामान बरामद किया.