पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे दत्ता गिरफ्तार
बहादुरपुर : 10 वर्षें से फरार चल रहे वारंटी दावेश्वर दत्ता उर्फ दुर्गा दत्ता के पुत्र आरके दत्ता को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरके दत्ता को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को श्री दत्ता अपनी पत्नी नीलम देवी को 85 विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कराने समाहरणालय पहुचे थे.
इसकी जानकारी बहादुरपुर पुलिस को पूर्व से ही थी. नामांकन के दौरान ही पुलिस ने श्री दत्ता को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि इनके विरुद्ध 2006 से वारंट जारी था,
तब से वह व्यक्ति अपना आशियाना बदल-बदल कर रह रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. थानाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि आरके दत्ता सहिला गांव का स्थायी निवासी है.