Advertisement
एनएच पर गड्ढा, गुणवत्ता पर सवाल!
झंझारपुर : एनएच-57 सड़क में जगह-जगह गड्ढा हो चुका है, लेकिन एनएच प्रशासन इससे बेखबर है. अनुमंडल के पैटघाट, विदेश्वर स्थान, नरूआर, मोहना चौक, अररियासंग्राम, परसा आदि गांवों से गुजरने वाला एनएच 57 सड़क की स्थिति नारकीय बन गयी है. बीती रात से हो रही झमाझम बारिश ने एनएच सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल […]
झंझारपुर : एनएच-57 सड़क में जगह-जगह गड्ढा हो चुका है, लेकिन एनएच प्रशासन इससे बेखबर है. अनुमंडल के पैटघाट, विदेश्वर स्थान, नरूआर, मोहना चौक, अररियासंग्राम, परसा आदि गांवों से गुजरने वाला एनएच 57 सड़क की स्थिति नारकीय बन गयी है.
बीती रात से हो रही झमाझम बारिश ने एनएच सड़क की गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है. बारिश ने सहायक सड़क के निर्माण में धांधली को भी उजागर कर रख दिया है. एनएच-57 फोर लेन निर्माण के बाद झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र में एक ओर जहां आवागमन की सुविधा में वृद्धि हुई.
वहीं, क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ी. इसके साथ ही एनएच पर दुर्घटना की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो गयी है. प्राय: हर दिन कहीं न कहीं सड़क दुर्घटना हो रही हैं. इसका सबसे प्रमुख कारण सड़क पर बने गड्ढे हैं. तेज रफ्तार से चल रहे वाहन जैसे ही गड्ढे में जाता है. दुर्घटना हो जाती है.
सहायक सड़क पर हो रही दुर्घटनाएं
भैरवस्थान थाना के पैटघाट सहायक सड़क जगह दुर्घटना का पर्याय बन चुका है. दुर्घटना को रोकने के लिए एनएचआइ की ओर से कोई सार्थक प्रयास होते भी नहीं दिख रहा. इस पथ पर पुल तो बने पर इनका एप्रोच पथ इस तरह बनाया नहीं गया कि पुल और सड़क की भिन्नता समाप्त हो सके. इसे दूर करने के कोई कदम एनएचआइ द्वारा इन क्षेत्रों में होते दिखाई नहीं दिया है.
इतना ही नहीं घटना का एक और कारण यह भी बताया जा रहा है कि विभिन्न एप्रोच पथ के मिलान स्थल पर एनएच तक बने पहुंच पथ को वैज्ञानिक रूप नहीं दिया गया है. कई जगह तो एप्रोच पथ बने तक नहीं है. इसका उदाहरण पैटघाट, विदेश्वरस्थान, नरूआर में दिखाई पड़ता है. यहां एनएच सड़क से उतड़ना खतरे से खाली नहीं है.
जगह-जगह बने रेनकटर
एनएन-57 पर जगह-जगह रेनकट के कारण गड्ढा बन गया है. विदेश्वर स्थान हो या पैटघाट जगह जगह रेन कट ऐसा है कि सड़क है या गड्ढा पता ही नहीं चलता. एनएच प्रशासन अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए इस स्थल पर अब मिट्टी रख रहा है. इससे बाइक चालकों को और परेशानी हो रही है. रात में दर्जनों बाइक चालक घायल हो रहे हैं.
लोगों में आक्रोश
पैटघाट के कैलाश कामत, रूपौली के संतोष कर्ण सहित दर्जनों ने बताया कि सड़क तो खराब है ही, बारिश में जगह-जगह हुए रेनकट को भी ठीक नहीं किया जा रहा है. एक सप्ताह में इसको दुरुस्त नहीं किया गया, तो एनएच प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी एनएच प्रशासन की होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
एनएच प्रशासन के अधिकारी ने बात करने से इनकार कर दिया. इधर, झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि रेन कट को लेकर शिकायत मिली है. एनएचआइ के पदाधिकारियों से बात कर हल निकालने को कहा जायेगा. साथ ही जिलाधिकारी को भी इस समस्या से अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement