Advertisement
छह हजार लोग पहुंचे चक्कर मैदान
परिवर्तन रैली : जिले से सवा पांच सौ वाहनों से रैली में भाग लेने रवाना हुए थे लोग मधुबनी : जिले के विभिन्न भागों में मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए जाने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था. मानों लोगों पर प्रधानमंत्री का भाषण […]
परिवर्तन रैली : जिले से सवा पांच सौ वाहनों से रैली में भाग लेने रवाना हुए थे लोग
मधुबनी : जिले के विभिन्न भागों में मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए जाने वालों का सुबह से ही तांता लगा हुआ था. मानों लोगों पर प्रधानमंत्री का भाषण सुनने का जुनून छा गया हो.
वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक देखने को बेताब नजर आ रहे थे. शहर की सभी सड़कों पर मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहनों का जाना सुबह में ही शुरू हो गया था.
लगभग सवा तीन सौ वाहनों में छह हजार से अधिक लोग मुजफ्फरपुर प्रधान मंत्री को सुनने व देखने पहुंचे. लोग उस राजनीति हस्ती को देखने के लिये बेताब हो रहे थे. जिससे पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व बहुमत दिलाकर इतिहास रच दिया. इस करिश्माई व्यक्तित्व के देखने के लिए जिले के लोगों में काफी उत्सुकता थी. लग रहा था जैसे जिलावासी पीएम से मन की बात सुनने को लालायित थे.
सुबह 7 बजे जिलाध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, नगर अध्यक्ष नागेंद्र राउत, भाजपा नेता अरविंद पूर्वे, बेबी झा, राधा देवी अपने समर्थकों के साथ मुजफ्फरपुर के लिये रवाना हुआ. वाहन पर प्रधानमंत्री मोदी का रंगीन चित्र और भाजपा का चुनाव चिह्न् वाला झंडा लगा हुआ था. उनके चेहरे पर गजब का उत्साह था.
जिले की महिलाओं में भी प्रधान मंत्री को सुनने की बेचैनी थी. बेबी झा, राधा देवी के नेतृत्व में महिलाओं का जत्था जिला से रवाना हुआ. मुजफ्फरपुर जा रही पीएम की महिला समर्थकों ने बताया कि महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिये प्रधानमंत्री की पहल सराहनीय रही है. पीएम को सुनने जा रही एक महिला अमीता देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर महिला सशक्तीकरण को बुलंद किया है.
भाजपा महिला सेल की बेबी के नेतृत्व में भी काफी संस्था में महिलाएं जिले से रवाना हुई. भाजपाइयों में भी गजब का जोश था. जिले के झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्र, भाजपा विधायक रामदेव महतो, अरुण शंकर प्रसाद, विनोद नारायण झा, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ अपने समर्थकों के साथ प्रधान मंत्री का भाषण सुनने सुबह में ही मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान कर गये. नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के साथ समर्थकों का हुजूम मुजफ्फरपुर के लिये रवाना हुआ. विधान सभा चुनाव नजदीक आने के कारण प्रधानमंत्री के इस भाषण को सुनने के लिये लोगों में कुछ खास उत्साह और उम्मीदें थी.
समर्थकों को भरोसा था कि प्रधानमंत्री का भाषण जिलावासियों के दर्द को मिटायेगा. मुजफ्फरपुर जा रहे कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री जी जिले मे बंद पड़े चीनी मीलों को पुनर्जीवित करने की घोषणा करेंगे. कई बेरोजगारों का कहना था कि प्रधान मंत्री बेरोजगारी मिटाने की दिशा में ठोस पहल करेंगे. जितने लोग उतनी आशाएं. वर वैसे भी लोग थे जो भारतीय राजनीति को नया मोड़ देने वाले नायक का एक झलक पाने का बेताब थे.
जिसे जो सवारी मिली उसी से मुजफ्फरपुर के लिये रवाना हो गया. कोई मोटरसाइकिल से तो कोई चारपहिया वाहन से अपने प्रिय नेता को देखने व सुनने के लिये रवाना हो गये. जिले से मुजफ्फरपुर जाने वालों की भीड़ यह संकेत कर रही थी कि उनके चहेते नेता कितने लोकप्रिय है. जिले के युवाओं में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने की असीम लालसा थी.
स्टेशन चौक पर सैलून की दुकान चौक वाले अरुण कुमार दुकान बंदकर पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने गये. उन्होंने इस प्रतिनिधि को बताया कि कमाई तो रोज होती है साबह भगवान के दर्शन तो कभी कभी. अरुण के लिये प्रधान मंत्री मोदी भगवान बन गये. अरुण जैसे कई मोदी के फैन अपने दिल में तमन्ना लिये अपने अरमानों को पूरा करने मुजफ्फरपुर कूच कर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement