20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने बच्ची को कुचला, लोगों ने किया एनएच जाम

घोघरडीहा : प्रखंड क्षेत्र के खोपा चौक स्थित एनएच-57 सड़क पर मंगलवार की सुबह तेज गति से गुजर रहे ट्रक ने एक स्कूली बच्ची को कुचल दिया. जख्मी हालत में इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्ची प्राथमिक विद्यालय एकहारा के पांचवीं वर्ग की […]

घोघरडीहा : प्रखंड क्षेत्र के खोपा चौक स्थित एनएच-57 सड़क पर मंगलवार की सुबह तेज गति से गुजर रहे ट्रक ने एक स्कूली बच्ची को कुचल दिया. जख्मी हालत में इलाज के लिए दरभंगा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक बच्ची प्राथमिक विद्यालय एकहारा के पांचवीं वर्ग की छात्र थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एकहारा निवासी विनोद साह कि दस वर्षीय पुत्री निशा खोपा चौक स्थित अपने पिता के दुकान से विद्यालय जा रही थी. इसी बीच तेज गति में पूर्णिया से हरियाणा जा रही ट्रक ने खौपा चौक पर बच्ची को कुचल दिया. चालक ट्रक छोड़कर भागने में सफल रहा.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने खोपा चौक के निकट एनएच-57 सड़क को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही फुलपरास थानाध्यक्ष सनोवर खान ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया. इधर, बच्ची की मौत से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है.
परिजन शोकाकुल
थाना क्षेत्र के मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दस वर्षीय बच्ची की मौत के बाद मृतक के परिजनों का हाल रो-रो कर बुरा हो गया.
मृतक बच्ची की मां रामदाय देवी रोते हुए कहती कि ई बुइसतियई जे बौआ आई नै रहत त कहियो पढई के लेल नै पठइबतियई. भगवान हमर बच्च के हमरा स छीन लेला. रामदाई सुबह में अपनी दस वर्षीय निशा को पढ़ने के लिये नहा धो कर खोपा चौक भेजा था.
जिसे एक ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गयी. मां रो-रो कर कुछ ही देर मे बेहोश हो जाती थी. लोग उसे पकड़ कर बैठाना चाहते थे, लेकिन वह रह रह कर बेहोश हो जाती थी. इधर, पिता विनोद साह गुम सुम बैठा था.
उसकी आंखो से आंसुओं की धारा बह रही थी. सभी परिवार यही कहता था कि हर दिन की भांति निशा सुबह तैयार हो कर टय़ूशन पढ़ने खोपा चौक पर गयी थी . परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. कभी कभी मां की चित्कार से किसी को रहा नहीं जाता था. वह इतना ही कह कर चित्कार करती कि निशा कहां है और बेहोश हो जाती थी.
इस घटना से सभी लोग दुखी थे. गांव मे इस घटना से मातमी सन्नाटा पसर गया था. निशा पांचवीं वर्ग की छात्र थी. इस घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के छात्र व शिक्षक निशा के घर पहुंच उसके शोक संतप्त परिवार से मिले व सांत्वना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें