Advertisement
वोटरों के दरवाजे पर दस्तक दे रहे प्रत्याशी
मधुबनी : सूबे को लोग अब विकास की ओर उन्मुख राज्य के रूप में जानते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार के विकास की चर्चाएं हो रही हैं. जिस प्रकार की दूरदर्शिता का परिचय नीतीश कुमार ने दिया है. उसी का परिणाम है कि आज बिहार हर क्षेत्र में अपनी सफलता की कहानी […]
मधुबनी : सूबे को लोग अब विकास की ओर उन्मुख राज्य के रूप में जानते हैं. देश ही नहीं विदेशों में भी बिहार के विकास की चर्चाएं हो रही हैं. जिस प्रकार की दूरदर्शिता का परिचय नीतीश कुमार ने दिया है. उसी का परिणाम है कि आज बिहार हर क्षेत्र में अपनी सफलता की कहानी लिख रहा है.
पंचायती राज व्यवस्था में महिला को आरक्षण देने की बात हो या फिर विद्यालयों में साइकिल योजना या पोशाक योजना की बात हो. हर स्तर पर नीतीश कुमार ने विकास किया है. ये बातें विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव के जदयू- राजद महागंठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहीं. श्री सिंह मंगलवार को राजनगर प्रखंड के कैथाही, सिंगियौन सहित अन्य पंचायतों में जनसंपर्क अभियान के तहत उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को नीतीश कुमार ने सशक्त बनाया है.
इस दिशा में जनप्रतिनिधियों को मासिक भत्ता के साथ ही महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण देना मिल का पत्थर साबित होगा. आगे भी इसी प्रकार से जनप्रतिनिधियों के लिए सहूलियत दिये जाने की पहल लगातार जारी रहने की प्रतिबद्धता जतायी गयी है.
श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायती प्रतिनिधियों को सम्मानित करने व उनके हक के लिए हमेशा संघर्ष किया है. हमेशा ही इनके अधिकार के लिए खुल कर बोला है. आज चुनाव के समय में बरसाती मेढक की तरह कई नेता सामने आ रहे हैं, जो कई प्रकार के वायदे कर रहे हैं. हमने वायदा नहीं, काम किया है.
विकास की रफ्तार को और आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा खुद को देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात बता रही है, लेकि न नरेंद्र मोदी के मात्र एक साल के शासन काल ने ही लोगों को यह महसूस करा दिया है कि उन्होंने भाजपा के वायदों व बातों पर विश्वास क्यों किया. आने वाले किसी भी चुनाव में अब भाजपा को कोई भी स्थान नहीं मिलने वाला है.
जनता ने भाजपा को उसके किये की सजा दिल्ली चुनाव में दे दी है. अब उसके वायदे से मुकरने की सजा देना बाकी है. इस अवसर पर उन्होंने जनप्रनिधियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान संगीता ठाकुर, गोपाल धिरासारिया, अनील मिश्र, श्याम व हीरा सिहं उपस्थित थे.
मधुबनी : नीतीश कुमार ने बिहार ही नहीं देश की जनता की भावना को नकारा है. देश का हर बच्च-बच्च जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता था. उस समय नीतीश कुमार अपने आप को प्रधानमंत्री के रूप में कुरसी पर बैठने का सपना देख कर देश की भावना को नकारा कर नरेंद्र मोदी का विरोध किया.
आज देश की उसी जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया है, लेकिन नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के पद के लिए भी एक महादलित को अपमानित करना पड़ा. ये बातें विधान परिषद के स्थानीय निकाय चुनाव में एनडीए गंठबंधन के प्रत्याशी सुमन कुमार महासेठ ने मंगलवार को मधवापुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित प्रतिनिधि समागम के दौरान कहीं.
श्री कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार कुरसी के लिए किसी का भी अपमान कर सकते हैं. चाहें वो महादलित हो या फिर सवर्ण. इसका उदाहरण विगत दिनों जीतन राम मांझी प्रकरण में लोगों के सामने आ चुकी है. जब नीतीश कुमार ने अपने द्वारा ही मुख्यमंत्री बनाये गये श्री मांझी को हटाने व खुद मुख्यमंत्री बनने के लिए हर हथकंडा अपनाया.
इसके साथ ही भाजपा का साथ छोड़ कर सूबे से अमन चैन को समाप्त करने का षड्यंत्र रच कर लालू का दामन थाम लिया. जिस लालू राज को समाप्त करने के लिए जनता ने भाजपा-जदयू को वोट दिया था, उसी का साथ लेकर सूबे की जनता का अपमान किया है.
श्री कुमार ने कहा कि विगत छह साल में जिले के पंचायती जनप्रतिनिधियों के अधिकार सम्मान व हक की बात प्रतिनिधियों को याद नहीं आया. अब एक बार फिर जनप्रतिनिधियों से वोट लेने का समय आया है तो अगले छह साल में इन जनप्रतिनिधियों के अधिकार व हक दिलाने की बात कर रहे हैं. जनप्रनिधियों ने इनके कार्यकाल को देखा है.
इनके झांसे में कोई नहीं आयेंगे. समागम की अध्यक्षता काशीनाथ मिश्र व संचालन अजय भगत ने किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भोगेंद्र ठाकुर, पूर्व विधान पार्षद बालेश्वर सिंह भारती, वसंत कुशवाहा, विनोद प्रसाद, देवन सुमन, नरेश चौधरी व बादल गुप्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement