खजौली, मधुबनीः कलुआही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सोमवार की रात हथियार से लैश लोगों ने पूर्व मुखिया श्याम सुंदर यादव के घर पर धाबा बोला. हमला करनेवालों ने दो चक्र गोली चलायी. दरवाजे पर खड़ी नैनो कार में आग लगा दी. वहीं, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने श्याम सुंदर के बयान पर मामला दर्ज किया है. इसमें दो को नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
प्राथमिकी में पूर्व मुखिया श्री यादव ने लिखा है, सोमवार की रात 11.30 बजे गांव के कृष्ण चंद्र सिंह के पुत्र वरुण सिंह व मुमताज यादव के पुत्र रामबाबू यादव अपने अन्य सहयोगी के साथ दरवाजे पर खड़े थे. बाहर निकला तो देखा कि सभी हथियार से लैश हैं. यह देख मैं अंदर की ओर भागा. इसी दौरान इन लोगों ने गोली चलायी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. यह देख दरवाजे पर खड़ी नैनो कार में आग लगा दी और भाग निकले. श्री यादव ने घटना की वजह आपसी रंजिश बताया है.