17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन प्रक्रिया 11 से, मतदान सात जुलाई को

मधुबनी : विधान पार्षद स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी ने कई कोषांगों का गठन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू से […]

मधुबनी : विधान पार्षद स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी ने कई कोषांगों का गठन कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.
स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 11 जून से शुरू से हो जायेगी. इसके साथ ही अन्य चुनावी कार्यक्रमों की तिथि का भी निर्धारण कर दिया गया है.
सात जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन 11 से 18 जून तक होगी. वहीं, संवीक्षा 19 जून को, नाम वापसी 22 जून को होगी. मतदान की प्रक्रिया सात जुलाई को सुबह आठ से चार बजे तक होगा. जबकि मतगणना 10 जुलाई को पूरी की जायेगी.
प्रशासनिक तैयारी शुरू
चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न कोषांगों का गठन कर दिया गया है.
इसके साथ ही जिला स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों के नामों की सूची भी जारी कर दी गयी है. इसके तहत कार्मिक कोषांग का गठन करते हुए इसका वरीय पदाधिकारी के रूप में मो शमीम होंगे. कोषांग का कार्यस्थल जिला स्थापना प्रशाखा को बनाया गया है. कोषांग में अन्य पदाधिकारी में अरविंद कुमार झा, गिरिजेश कुमार, मुकेश कुमार शामिल है. वहीं, परिवहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी उप विकास आयुक्त राजकुमार को बनाया गया है. इसमें अन्य पदाधिकारी के रूप में राम रूप प्रसाद, चंद्र मोहन साफी, रिपु सूदन मिश्र, अजीत कुमार यादव, संजय कुमार शामिल हैं.
इसी प्रकार प्रशिक्षण कोषांग, बज्रगृह एवं मतपत्र कोषांग आदर्श आचार संहिता कोषांग, सामग्री प्रबंधन कोषांग सहित कई कोषांग का गठन कर दिया गया है. आदर्श आचार संहिता कोषांग के वरीय अधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता सत्य प्रकाश होंगे. कोषांग डीआरडीए में कार्यरत होगा. कोषांग में वरीय उपसमाहर्ता जनक कुमार, अमित कुमार, चंद्र मौलेश्वर सिंह, सुरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हैं.
सूची जारी
स्थानीय निकाय चुनाव में खड़े होने वाले प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 6561 मतदाता करेंगे. इसकी सूची प्रशासन ने जारी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें