10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर्षोल्लास के साथ मना जूड़ शीतल, जमकर हुई पतंगबाजी

मधुबनी : मिथिलांचल का प्रसिद्ध पर्व जूड़ शीतल पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने कई प्रकार के पकवान बनाया एवं एक दूसरे के साथ मिल बांटकर खाया. शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कई पुरानी परंपरा को निभाया गया. सुबह होते ही गांव घर के बड़े बुजुर्गों ने […]

मधुबनी : मिथिलांचल का प्रसिद्ध पर्व जूड़ शीतल पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने कई प्रकार के पकवान बनाया एवं एक दूसरे के साथ मिल बांटकर खाया. शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में कई पुरानी परंपरा को निभाया गया. सुबह होते ही गांव घर के बड़े बुजुर्गों ने अपने से छोटे व्यक्ति के सिर पर पानी रख कर आशीर्वाद दिया.
इसके साथ ही लोगों ने सभी पेड़ पौधों के ऊपर जल चढ़ाया. किसानों ने वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए अपने सभी मवेशियों को तालाब में ले जाकर नहाया. गांव की महिलाएं अपने घर के दहलीज (धुरखुर) पर सेमार एवं बासी भात व बड़ी चढ़ाया. इस दौरान लोगों ने जमकर मांस, मूर्गा व मछली की खरीदारी भी की. सुबह से ही विभिन्न जगहों पर लगाये गये मांस, मछली व मूर्गा के दुकान पर लोगों की भीड़ लगी रही.
हालांकि वर्षों पुराने कई परंपरा आधुनिकता के कारण समाप्त सी हो गयी है. शहर के लहेरियागंज में वर्षों से चले आ रहे पारंपरिक शिकार के दौरान शुरू हुए इस परंपरा ने अब पत्थरबाजी का रूप ले लिया है. इसे रोकने के लिए कई बार सामाजिक एवं प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. बुधवार को सदर एसडीओ शाहिद परवेज, सदर डीएसपी कामोद प्रसाद, फणिभूषण झा बीडीओ रहिका, एवं रहिका थाना पुलिस, राजनगर थाना पुलिस के अधिकारी व जवान उपस्थित थे.
पत्थरबाजी में तीन घायल
पत्थरबाजी में तीन लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आयी है. इसमें संतोष कुमार राय, सुनील मंडल एवं शंकर मंडल का नाम शामिल है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
पतंगबाजी व हुड़दंग बाजी का रहा जलवा
जिले के विभिन्न स्थानों पर पतंगबाजी का जलवा रहा. जिला मुख्यालय में गड्डी गाछी में बच्चें व युवाओं ने इसमें भाग लेकर खूब आनंद उठाये. दोपहर के बाद देर शाम तक यहां लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहा. वहीं जितवारपुर व नवादा सहित विभिन्न गांव में शाम में लोग इकट्ठा होकर पुरानी परंपरा को निभाते हुए आपस में रोड़े बाजी की.
लाठी व भाले का भी काफी प्रदर्शन किया गया. बताया जाता है कि पहले शिकार माही की परंपरा को निभाते हुए लोगों ने इस साल भी खूब खेल किये. हालांकि इस झड़प में 27 लोग चोटिल हो गये.
ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया पर्व
फुलपरास पंचायत भवन के प्रांगण में जूड़ शीतल व मेला का भव्य आयोजन मेला कमेटी की ओर से किया गया. इस मेला का आयोजन वर्षों से मनाया जाता है. इस मेले का मुख्य बात है कि जूड़ शीतल में शंकर और पार्वती का विवाह कराने की परंपरा है. राजनगर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय सहित कोइलख गांव में लोकपर्व जूड़शीतल शांतिपूर्वक मनाया गया.
इस पर्व के अवसर पर ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देवी मां भद्रकाली सहित सभी शिवालय पर पूजा अराधना की गई. परंपरागत जूड़शीतल पर्व के अवसर पर गांव की महिलाएं अपने घर के धुरखुर पर सेमार एवं बासी भात व बड़ी चढ़ाया एवं सत्तू गुड़ समेत कई प्रकार के व्यंजनों का लोगों ने स्वाद चखा. मधेपुर प्रतिनिधि के अनुसार, मिथिलांचल का पारंपरिक पर्व जूड़ शीतल प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया.
इस अवसर पर बुजुर्गो ने अनुजों के सर पर शीतल जल देकर दीर्घायु की कामना की. जयनगर प्रतिनिधि के अनुसार, सीमांचल शहर जयनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में वैशाखी पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. हर साल की भांति प्रखंड के बरही गांव में स्थित वरदानी बाबा मंदिर परिसर में भव्य दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंचकर भव्य मेला का आनंद उठाया. मेला स्थल पर छोटी बड़ी झूला, विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुकानों लगी हुई है. झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में हिंदु के आस्था का प्रतीक लोक पर्व जूड़ शीतल शालीवता के साथ मनाया गया.
अपने पूर्वजों को याद कर लोगों ने इस श्रद्धा पूर्वक मनाया. घर में दलहन के नए फसल से तैयार पकवान बना कर खाये खिलाये बड़े बुजूर्गो ने छोटे के माथे पर शीतल जल डाल कर आशीर्वाद दिया. लोगों ने घर आंगन में शीतल जल छिड़क कर भगवान से जीवन में शीतलता प्रदान की कामना की. लोगों घर में बने पकवान का आनंद उठाया.
फुलपरास प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र में जूड़शीतल का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान मुख्यालय के पंचायत भवन परिसर में मेला कमिटि के द्वारा मूर्ति बनाकर पूजा अर्चना किया गया. शिव पार्वती के विवाह समारोह का आयोजन किया गया. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इसमें मेला अध्यक्ष राम चंद्र यादव ने सराहनीय योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें