Advertisement
शारीरिक शिक्षक पढ़ा रहे हैं विज्ञान
अंधराठाढ़ी : प्लस टू जनता हरिहरदत्त विद्यालय में विज्ञान शिक्षक नहीं है. शारीरिक शिक्षक के भरोसे विद्यालय में विज्ञान विषयों की कक्षाएं लगती है. प्लस टू की पढ़ाई यहां स्वीकृत है. भवन भी तकरीबन एक साल से बनकर तैयार है. बताते चले कि यह विद्यालय सुदूर देहात गोरगामा में अवस्थित है. शिक्षकों की कमी के […]
अंधराठाढ़ी : प्लस टू जनता हरिहरदत्त विद्यालय में विज्ञान शिक्षक नहीं है. शारीरिक शिक्षक के भरोसे विद्यालय में विज्ञान विषयों की कक्षाएं लगती है. प्लस टू की पढ़ाई यहां स्वीकृत है. भवन भी तकरीबन एक साल से बनकर तैयार है. बताते चले कि यह विद्यालय सुदूर देहात गोरगामा में अवस्थित है.
शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्रओं को निजी कोचिंग का सहारा लेना पड़ता है. इससे गरीब अभिभावकों की परेशानी बढ़ गयी है. विद्यालय के प्लस टू में उत्क्रमित होने के बाद यहां के छात्र-छात्रओं को खुशी हुई थी कि अब प्लस टू तक की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. गांव देहात की छात्रएं भी आसानी से इंटर स्तर की पढ़ाई कर सकेंगी. यह सारी आशाएं विफल होती दिख रही है.
शिक्षकों की कमी
विज्ञान के गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, भाषा विषय में हिंदी, अंगरेजी, उर्दू के शिक्षक के साथ-साथ प्रधानाध्यापक, लिपिक और एक आदेश पाल का पद रिक्त है. नियमित शिक्षक दो एवं पांच नियोजित शिक्षक हैं. विद्यालय में शौचालय की कमी व विद्युतीकरण नहीं हो पाया है. मुख्य सड़क से सटे विद्यालय रहने के बावजूद इसको चहारदीवारी से नहीं घेरा गया है. इससे पढ़ाई लिखाई का माहौल बिगड़ रहता है. अगल-बगल के लोग इसे पशु चारागाह के रूप में उपयोग करते हैं.
क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक
प्रभारी प्रधानाध्यापक गणोश झा ने बताया है कि विषयवार शिक्षकों की कमी से जिला शिक्षा पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. इसके लिए विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इन सारी समस्या को दूर कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement