19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने थाने में करायी प्रेमी युगल की शादी

हरलाखी (मधुबनी) : हरलाखी प्रखंड के बौरहर गांव में बौरहर गांव का युवक व हिसार गांव की लड़की ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना. दोनों का प्रेम प्रसंग गुरुवार को मंजिल तक पहुंची. दोनों ने पुलिस प्रशासन व हजारों लोगों के बीच अपने प्यार का इकबाल किया. बुधवार की अहले सुबह बौरहर निवासी […]

हरलाखी (मधुबनी) : हरलाखी प्रखंड के बौरहर गांव में बौरहर गांव का युवक व हिसार गांव की लड़की ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी चुना. दोनों का प्रेम प्रसंग गुरुवार को मंजिल तक पहुंची. दोनों ने पुलिस प्रशासन व हजारों लोगों के बीच अपने प्यार का इकबाल किया.
बुधवार की अहले सुबह बौरहर निवासी रामनारायण साह का 27 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार साह व हिसार निवासी राम अवतार साह की 19 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी हिसार चौक स्थित युवक के फोटो स्टेट की दुकान में जाकर मिली. उसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दिया. तत्काल खिरहर थाना मौके पर पहुंच दोनों युगल प्रेमी को हिरासत में रखा. फिर सामाजिक स्तर पर ग्रामीणों ने दोनों के पिता को बुलाया और दोनों युगल प्रेमी की राय जाना.
वहीं ग्रामीणों को पिंकी ने रंजीत के साथ प्रेम प्रसंग छह माह पूर्व से ही चलने की बात बतायी. दूसरी तरफ जीत ने भी डरते डरते अपना सहमति जताया. दोनों की सहमति को देख देर शाम को बौरहर के काली मंदिर में खिरहर थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल व साहरघाट थानाध्यक्ष अरुण कुमार की देखरेख व हजारों लोगों की उपस्थिति में प्रेमी युगल की शादी रीति रिवाजों के साथ करवायी गयी. इस प्रेम विवाह होने से हरलाखी क्षेत्र में तरह तरह के चचार्एं चल रही है.
वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल ने बताया कि दोनों परिवार की सहमति को देखते ग्रामीणों के निर्णय पर युगल की शादी रचायी गयी है, व युवक के पिता ने स्वीकारा है कि यदि किसी प्रकार से वधु को प्रताड़ित करते है तो दंड का भागी बनूंगा. मौके पर जदयू नेता रामसेवक ठाकुर, अतुल कुमार, धनराज यादव, विनोद ठाकुर, शिव शंकर पासवान, मिथिलेश यादव, उदय यादव, श्याम साह सहित हजारों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें