20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र कमरे में मिल रही बचत की नसीहत

एस्बेस्टस के टूटे-फूटे कमरे में चल रहा राष्ट्रीय बचत कार्यालय, बैठने व पेयजल तक की व्यवस्था नहीं मधुबनी : समाहरणालय के अंतिम छोड़ पर अवस्थित एक जजर्र कमरे में राष्ट्रीय बचत कार्यालय चल रहा है. इस कमरे में दीमक का काफी प्रकोप है.इसमें ही लोगों को राष्ट्रीय बचत योजनाओं के तहत बचत की नसीहत दी […]

एस्बेस्टस के टूटे-फूटे कमरे में चल रहा राष्ट्रीय बचत कार्यालय, बैठने व पेयजल तक की व्यवस्था नहीं
मधुबनी : समाहरणालय के अंतिम छोड़ पर अवस्थित एक जजर्र कमरे में राष्ट्रीय बचत कार्यालय चल रहा है. इस कमरे में दीमक का काफी प्रकोप है.इसमें ही लोगों को राष्ट्रीय बचत योजनाओं के तहत बचत की नसीहत दी जाती है. कभी यह कार्यालय समाहरणालय के मुख्य भवन में था, लेकिन वर्तमान में पिछले कई सालों से बदहाल है और एस्बेस्टस कमरे में चल रहा है. वहीं, इस कार्यालय ने अपने वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को जनवरी माह में ही हासिल कर लिया है.
असुरक्षित हैं अभिलेख
जिले में चलायी जा रही राष्ट्रीय बचत योजनओं से संबंधित महत्वपूर्ण अभिलेख कार्यालय के जजर्र रहने के कारण असुरक्षित हैं. दरअसल, कार्यालय में अभिलेख रखने का समुचित जगह ही नहीं है. इस कारण अभिलेख जमीन पर रखा जाता है. इससे कई महत्वपूर्ण कागजातों के बरबाद होने की संभावना बनी हुई है.
खड़े होकर करते काम
जिले में 287 अभिकर्ता हैं, लेकिन इन्हें इस कार्यालय में आने के बाद बैठ कर काम निष्पादित करने तक की जगह उपलब्ध नहीं है. जिस कारण ये खड़े खड़े अपना काम निबटाते हैं. इसमें सबसे अधिक परेशानी महिला अभिकर्ताओं को होती है. शौचालय, पेयजल तक की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण अभिकर्ता व कार्यालय कर्मी को काफी परेशानी होती है.
287 अभिकर्ता फैले हैं जिलेभर में
राष्ट्रीय बचत कार्यालय के 287 अभिकर्ता हैं. इसमें 168 महिला अभिकर्ता हैं. जो गांव-गांव घूम कर महिलाओं को सुरक्षित धन निवेश की राह दिखा रही है. किसान विकास पत्र के फिर से शुरू होने से अभिकर्ताओं में नया जोश व उमंग है. कमीशन कुछ योजनाओं में कम कर दिये जाने से अभिकर्ताओं में हल्की निराशा भी है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना और 15 वर्षीय लोक भविष्य निधि खाता में कमीशन कम कर दिया गया है.
कौन-कौन सी योजनाएं हो रहीं संचालित
राष्ट्रीय बचत कार्यालय के अधीन किसान विकास पत्र, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, मासिक आय योजना, सावधि जमा योजना आवर्ती जमा योजना आदि योजनाएं संचालित की जाती है. किसान विकास पत्र में लगाया गया धन आठ वर्ष चार महीने में ही अब दो गुना हो जाता है. राष्ट्रीय बचत योजनाओं में निवेश संपत्ति कर से मुक्त होता है. आयकर लाभ, परिपक्कता मूल्य, ब्याज दर आदि केंद्र सरकार निर्धारित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें