19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी शिक्षा में मिलेगी पहचान: डॉ झा

मधुबनी : आज देश में तकनीकी क्षेत्र में युवाओं की मांग बढ़ रही है. ऐसे में मिथिलांचल के युवा को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जबकि यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उक्त बातें संदीप पाउंडेशन के चेयर मेन डॉ संदीप कुमार झा ने शनिवार को स्थानीय होटल डीजी के सभागार में संवाददाता सम्मेलन […]

मधुबनी : आज देश में तकनीकी क्षेत्र में युवाओं की मांग बढ़ रही है. ऐसे में मिथिलांचल के युवा को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जबकि यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. उक्त बातें संदीप पाउंडेशन के चेयर मेन डॉ संदीप कुमार झा ने शनिवार को स्थानीय होटल डीजी के सभागार में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि यहां के छात्र आर्थिक रूप से पिछड़े पन के कारण अपनी प्रतिभा को सही दिशा में व्यक्त नहीं कर पातें.

इस सोच के साथ जिले के अंधराठाढी प्रखंड के सिजौल गांव में श्रीराम पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की गई. उन्होंने श्रीराम पॉलिटेक्निक कॉलेज के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा करते हुए कहा कि यह कॉलेज एआईसीटीई भारत सरकार तथा एसबीईटी बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त है. जिसमें पॉलिटेक्निक के चार ट्रेडों मैकेनिकल सिविल, इलोक्ट्रिक एवं ऑटो मोबाईल इंजीनियरिंग की पढ़ाई सत्र 2013-16 हेतु नामांकन की शुरुआत हो चुकी है.

जिसमें छात्र छात्रा काफी संख्या में नामांकिन हो चुके है. उन्होंने नासिक में चल रहे पॉलिटेक्निक, एमबीए, इंजीनियरिंग कालेजों में छात्रों को दी जा रही गुणवत्तापरक शिक्षा पर विस्तार से चर्चा की. श्री झा ने कहा कि सिजौल स्थित श्रीराम पॉलिटेक्निक कॉलेज के संबंध में बताया कि यहां उन्नत प्रयोगशाला, नवीन तकनीकी युक्त वर्क शॉप तथा आधुनिकतम पुस्तकालय के व्यवस्था के साथ साथ अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. तथा समय समय पर वीजीटिंग प्रोफेसर द्वारा छात्रों को सही मार्ग दर्शन की भी व्यवस्था की गई है.

एक सवाल के जबाव में डॉ झा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना होना चाहिए. बल्कि इसे प्रायोगिक रूप से अपनाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि यहां पढ़ रहे छात्रों को सरकार से प्राप्त स्कॉलर सीप उपलब्ध करायी जायेगी तथा प्लेसमेंट की व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने कहा कि नासिक में चल रहे कॉलेज में 60 से अधिक कंपनी ने विजिट किया है.

इसकी पूरी सुविधा यहां के छात्रों को दी जायेगी. तथा इंडस्ट्रीयल विजिट की विशेष रूप से व्यवस्था की जायेगी. जिससे छात्रों को क्लास रूप के साथ साथ प्रायोगिक ज्ञान का विस्तार हो सके. उन्होंने कहा कि मिथिलांचल में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रयास तथा इस कॉलेज से मिथिलांचल के लोगों को पहचान कराने हेतु 23 जून को मिथिलांचल में तकनीकी शिक्षा एवं शिक्षण संस्थान और इसकी उपयोगिता विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है. जिसमें जनप्रतिनिधि, शिक्षा विद गणमान्य व्यक्ति अपने विचार रखेंगे. उन्होंने मिथिलांचल के लोगों से जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि निश्चित रूप से मिथिलांचल तकनीकि क्षेत्र के मानचित्र पर अपना ध्वज फहरायेगा.

कॉलेज के प्राचार्य विपिन कुमार सिंह ने कहा कि कॉलेज पॉलिटेक्निक के क्षेत्रों में नये मापदंडों की स्थापित करने का प्रयास किया है. मार्गदर्शक पीआई पाटिल ने लोगो को सेमिनार में उपस्थित होने की अपील की. प्रेस वार्ता के दौरान धर्मेश ठाकुर, विवेक सहित अन्य उपस्थित थे. नासिक से आये संजीव शुक्ला ने कॉलेज की व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें