10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 1454 बोतल विदेशी शराब बरामद

बासोपट्टी : पुलिस ने बासोपट्टी के मनमोहन गांव से एक कार से 1454 बोतल शराब बरामद किया है. बरामद शराब के साथ पुलिस ने चार बाइक व कार जब्त कर तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी देते हुए डीएसपी ने बासोपट्टी थाना पर प्रेस वार्ता कर दी है. उन्होंने कहा कि शराब […]

बासोपट्टी : पुलिस ने बासोपट्टी के मनमोहन गांव से एक कार से 1454 बोतल शराब बरामद किया है. बरामद शराब के साथ पुलिस ने चार बाइक व कार जब्त कर तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी देते हुए डीएसपी ने बासोपट्टी थाना पर प्रेस वार्ता कर दी है. उन्होंने कहा कि शराब की सूचना पर पुलिस अधिकारियों की एक टीम गठित की गयी.

गठित टीम ने तत्काल कारवाई करते हुए संदिग्ध कार को घेर लिया. कार की तलाशी लेने पर 1454 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. इस दौरान पुलिस में तीन शराब माफिया को भी पकड़ कर हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये तस्करों ने शराब तस्करी में अपनी संलिप्तता कबूल की है. पुलिस ने कार के नजदीक खड़ी चार बाइक भी जब्त किया है.

शराब तस्कर की पहचान खजौली थाना क्षेत्र पाली मोहन के सुनील सिंह, कलुआही थाना के खप्परपुरा निवासी दिलीप साह एवं मनमोहन निवासी नवल साफी के रूप में की गयी है. इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान पुलिस कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार कार से हरियाणा से शराब की खेप मनमोहन गांव लाया गया था. डीएसपी ने कहा कि शराब की तस्करी करने वालों को बख्शा नही जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी इंदल यादव सहित कई पुलिस कर्मी भी मौजूद थे.

90 बोतल शराब के साथ बाइक सवार गिरफ्तार : मधवापुर. 48 वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने 90 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार तस्कर 90 बोतल शराब लेकर बाइक से जा रहा था. जिसे गश्ती कर रहे जवानों ने दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपित स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मो. उजाले है. जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए मधवापुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें