मधुबनी : प्रसिद्ध कपिलेश्वर स्थान जल्द ही पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है. इस दिशा में जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव कला संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव को कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं श्रावणी मेला को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु प्रस्ताव भेजा है.
सरकार को भेजे प्रस्ताव में डीएम ने कहा है कि अंचल अधिकारी, रहिका के प्रतिवेदन के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर के द्वारा श्री श्री 108 कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, मधुबनी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं श्रावणी मेला को राजकीय समारोह के रूप में मनाने हेतु अनुशंसा के साथ प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को प्राप्त हुआ.
कपिल मुनि ने किया था स्थापित
डीएम के द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से बताया गया है कि मधुबनी जिला मुख्यालय से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर सदर अनुमंडल अंतर्गत रहिका प्रखंड मुख्यालय से लगभग 03 किलोमीटर दूर अति प्राचीन कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर अवस्थित है. किवदंती है कि यह मंदिर कपिल मुनी द्वारा स्थापित है.
यहां सालों भर प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक किया जाता है. उक्त माह के प्रत्येक सोमवारी को लाखों कांवरियों द्वारा जयनगर अनुमंडल मुख्यालय (लगभग 30 किलोमीटर की दूरी) स्थित कमला नदी से कांवर में पवित्र जल भर कर कपिलेश्वर नाथ महादेव को जलाभिषेक किया जाता है. उक्त स्थल पर पूरे माहसांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है.
डीएम ने कपिलेश्वर नाथ महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने एवं श्रावणी मेला का राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति की दिशा में आवश्यक कारवाई करने का प्रस्ताव भेजा है.