बाबूबरही : खुटौना थाना के काशी पेट्रोल पंप के निकट गुरुवार की सुबह बरात लेकर जा रहे एक टेंपो पलट जाने से बाबूबरही थाना के सोनमती गांव निवासी झोली (55) की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना में 6 बराती बुरी तरह जख्मी हो गए. जख्मी मरुकिया गांव निवासी सकलदेव मंडल का खुटौना पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी अनुसार बाबूबरही थाना क्षेत्र के भुरकुरिया गांव से सुपौल जिले के किरोच गांव बरात गई थी. वापसी में देवड़ा गांव निवासी टेंपो चालक प्रकाश मंडल बरात एवं बैंड पार्टी के लोगों के साथ वापस लौट रहा था. जख्मी में सोनमती गांव के रामप्रकाश राम, योगेंद्र मलिक, संपति गांव निवासी बुधन राम व ब्रह्ममोत्रा निवासी अशोक राम शामिल हैं.