17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपट्टी-सहरसा सड़क निर्माण शीघ्र:नंदकिशोर

खजौली : एनडीए सरकार में सूबे में विकास के साथ कई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. मधुबनी जिला के उच्चैठ भगवती बेनीपट्टी से सहरसा तक सड़क निर्माण किया जायेगा. इस सड़क के रास्ते में भेजा के पास कमला में पुल का निर्माण किया जायेगा. डीपीआर तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि […]

खजौली : एनडीए सरकार में सूबे में विकास के साथ कई नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. मधुबनी जिला के उच्चैठ भगवती बेनीपट्टी से सहरसा तक सड़क निर्माण किया जायेगा. इस सड़क के रास्ते में भेजा के पास कमला में पुल का निर्माण किया जायेगा. डीपीआर तैयार हो चुका है. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से मिथिलांचल का विकास होगा.

ये बात खजौली के वैरवान कन्हौली गांव स्थित पूर्व विधान परिषद बालेश्वर सिंह भारती के आवास पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेसवार्ता में कही. पथ निर्माण मंत्री ने कहा की एक सड़क यूपी के अयोध्या से चलकर सीतामढ़ी के रास्ते नेपाल बॉर्डर तक बनेगी. उन्होंने कहा कि खजौली संतु चौक से मैनापट्टी होते हुए बाबूबरही तक ग्रामीण सड़क निर्माण विभाग से शीघ्र निर्माण किया जायेगा. मंत्री ने लालू प्रसाद यादव को न्यायालय द्वारा सजा दिये जाने पर कहा कि भाजपा न्यायालय का सम्मान करती है. उन्होंने कहा कि इस घोटाला में जगदीश शर्मा सहित कई लोगों को न्यायालय सजा सुनाई है.

मौके पर राजनगर विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामप्रीत पासवान, खजौली विधान सभा के पूर्व विधायक अरुण शंकर प्रसाद सिंह, जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, पूर्व प्रदेश मंत्री मृत्युंजय झा, पूर्व विधान पार्षद बालेश्वर सिंह भारती, मनोज झा, जन्मेजय सिंह, विष्णु राउत, डा. प्रभात कुमार, संजय पांडेय, जिला अध्यक्ष हरिनारायण यादव, रामप्रसाद राउत, सरोज कुमार सिंह, मोहन चौधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें