मधुबनी : दहेज हत्या के एक मामले में दरभंगा सदर के एसआई केएन झा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के डेवहार गांव स्थित उनके आवास से बुधवार की रात हुई. विधान परिषद में आप्त सचिव रमण कुमार झा ने अपनी विवाहिता पुत्री आरती की बीते दो दिसंबर की रात दहेज हत्या मामले झा को आरोपित बनाते हुए
अंधराठाढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. केएन झा मृतका आरती के ससुर हैं. जानकारी देते हुए अंधराठाढ़ी के थानाप्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि केएन झा अपने घर पर आये हैं. सूचना मिलते ही पुलिस डेवहार गांव पहुंच उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि मृतका आरती कुमारी के पिता रमण कुमार झा ने पुलिस अधीक्षक दीपक बरनवाल को इस संबंध में बीते सात दिसंबर को जानकारी देते हुए कहा था कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने दो दिसंबर की रात में कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी.