10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की उद्योगपतियों से साठगांठ : दीपंकर

मधुबनीः नरेंद्र मोदी के उन्माद व तानाशाही के खिलाफ वामपंथ ही प्रतिरोध खड़ा कर सकता है. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को मधुबनी की चुनावी सभा में कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में मोदी विरोधी माहौल से घबरा कर भाजपा नेता बिहारियों पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी […]

मधुबनीः नरेंद्र मोदी के उन्माद व तानाशाही के खिलाफ वामपंथ ही प्रतिरोध खड़ा कर सकता है. उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शनिवार को मधुबनी की चुनावी सभा में कहीं.

उन्होंने कहा कि बिहार में मोदी विरोधी माहौल से घबरा कर भाजपा नेता बिहारियों पर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी को अंबानी, अडानी, जिंदल, मित्तल आदि ताकतें सांप्रदायिक ताकतों से मिल कर प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. बिहार में सांप्रदायिक उन्माद व तानाशाही को रोकने की ताकत माले में है. 15 वर्षों के शासन व नौ वर्षो से विपक्ष में रहने वाले नेता और उनकी पार्टी राजद ने कभी जनता के सवालों पर लड़ने का काम नहीं किया.

उन्होंने कहा कि मधुबनी गोलीकांड में बेकसूरों की जान गयी. उसमें माले नेताओं को परेशान किया गया. बेकसूर नौजवानों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हमने शराबबंदी को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन चलाया है. इसलिए यहां जनता को इस चुनाव में हमारे संघर्षशील प्रत्याशी ध्रुव नारायण कर्ण के समर्थन में अपना मत देगी. उन्होंने कहा, सीपीआइ का जदयू के साथ जाना दुखद है.

सभा को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने कहा, आने वाले दिनों में भाजपा के साथ आर-पार की लड़ाई होगी. प्रत्याशी ध्रुव नारायण कर्ण ने जनता से वोट देने की अपील की. सभा को वरिष्ठ नेता आर के सहनी, योगनाथ मंडल, राम चंद्र यादव, उत्तम पासवान, भूषण कुमार सिंह, विजय कुमार दास ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता व संचालन जितेंद्र कुमार ने किया. सभा से पहले खुली जीप के साथ मोटर साइकिलों का काफिला रोड शो करते हुए शहर का भ्रमण किया. जिला परिषद गेट से निकले जुलूस की अगुआई प्रत्याशी ध्रुव नारायण कर्ण, जितेंद्र कुमार व धीरेंद्र झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें