आक्रोश. कई पैक्स अध्यक्षों ने किया बैठक का बहिष्कार
Advertisement
धान खरीद कार्यशाला में हंगामा
आक्रोश. कई पैक्स अध्यक्षों ने किया बैठक का बहिष्कार मधुबनी : धान खरीद को लेकर आयोजित कार्यशाला में विभिन्न मांग को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने हंगामा किया. कार्यशाला में फुलपरास पैक्स संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि धान खरीद काम में सरकार द्वारा जो नीति तय किया गया है. उसका पालन पदाधिकारी नहीं […]
मधुबनी : धान खरीद को लेकर आयोजित कार्यशाला में विभिन्न मांग को लेकर पैक्स अध्यक्षों ने हंगामा किया. कार्यशाला में फुलपरास पैक्स संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि धान खरीद काम में सरकार द्वारा जो नीति तय किया गया है. उसका पालन पदाधिकारी नहीं करते है. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारी के लापरवाही के कारण वर्ष 2015-16, 2016-17 में पैक्सों के द्वारा किये गये धान खरीद की राशि दो साल बीत जाने के बाद भी पैक्स अध्यक्ष के खाता में नहीं गया है.
विभाग द्वारा विना कारण पैक्स अध्यक्ष पर मुकदमा कर दिया गया है. पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा का मांग था कि पैक्स अध्यक्षों को 30 लाख रुपये का सीसी किया जाय, समय पर चावल प्राप्ती के साथ ही पैक्स अध्यक्ष को भुगतान किया जाय. इंडियन बैंक से भुगतान की व्यवस्था को खत्म कर कॉपरेटिव बैंक से भुगतान की व्यवस्था किया जाय.
कुटाई के मद जो पैक्स अध्यक्ष को 10 रुपये क्विंटल मिलता है. उसे बढाकर 130 रुपये किये जाने की मांग की. श्री झा ने कहा कि मीलर प्रति क्विंटल 130 रुपया कुटाई लेता है. लेकिन विभाग द्वारा सिर्फ 10 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाता है. वहीं धान रखने के लिए पैक्स अध्यक्षों को आवश्यकतानुसार गनी बैग उपलब्ध कराये जाने की मांग की. कार्यशाला के आयोजन की सराहना करते हुए कार्यशाला में पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार सिंह, लाल बाबू यादव, कुंदन कामत, विजय यादव, बेचन यादव, नीरज सिंह, चंद्रकांत झा, विद्यानंद झा, दिना नाथ झा, इंद्रजीत मिश्रा, अशोक ठाकुर, श्याम बिहारी यादव, अशोक ठाकुर, उदय सिंह सहित सैकड़ों पैक्स अध्यक्ष ने भाग लिया.
गड़बड़ी के कारण हुइ थी कारवाइ
धान खरीद को लेकर वाटसन स्कूल के क्रीड़ा भवन के सभागार में शनिवार को पैक्स अध्यक्षों के साथ धान खरीद विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला समाहर्ता शिर्षत कपिल अशेक, विधान पार्षद सुमन महासेठ, अध्यक्ष नवेंद्र झा व एमडी अजय भारती ने किया. इस अवसर पर जिला समाहर्ता श्री अशोक ने कहा कि पैक्स का जो मूल उद्देश्य है, उससे हम लोग भटक गए है. उन्होंने कहा कि पैक्स का गठन किसानों के हित के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल सीएमआर में गड़बड़ी के कारण 98 पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था. प्राथमिकी की समाप्ति के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ बात कर समाप्त कराने की पहल की जायेगी. कार्यशाला में एसएफसी के जिला प्रबंधक हरिनारायण पासवान ने कहा कि धान खरीद के साथ ही पैक्स अध्यक्ष चावल विभाग को समय से हो. विभाग भुगतान समय से कर देगी. श्री पासवान ने कहा कि पिछले साल जिस पैक्स का राशि बकाया उसका भुगतान 15 दिन के अंदर कर दिया जायेगा. इस अवसर अध्यक्ष नवेंद्र झा ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष समय से धान खरीद का काम शुरू कर दें. ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो. कार्यशाला में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंहा, जयनगर व बेनीपट्टी के अनुमंडल पदाधिकारी भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement