10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपलब्ध कराएं प्रतिवेदन, नहीं तो होगी कार्रवाई: सीएस

मधुबनी : एनआरएचएम योजना के तहत जिले से लेकर प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि का मिलान कार्य करने का राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्णय लिया है. इसके तहत सभी संबंधित संस्थानों को वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2014-15 तक उपलबध कराये गये राशि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध […]

मधुबनी : एनआरएचएम योजना के तहत जिले से लेकर प्रखंड स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य सुविधा के लिए उपलब्ध करायी गयी राशि का मिलान कार्य करने का राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निर्णय लिया है. इसके तहत सभी संबंधित संस्थानों को वित्तीय वर्ष 2005-06 से 2014-15 तक उपलबध कराये गये राशि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करायी गयी राशि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डा. अमर नाथ झा वे सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व उपाधीक्षक को एक सप्ताह में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है.

राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उक्त अवधि का सेवा समाशोधन कार्य संपादित करने के लिए चाटर्ड एकाउंटेंट फॉर्म मेसर्स पांडेय एंड कंपनी को नियुक्त किया है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने बतलाया कि जिले सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी व उपाधीक्षक को एक सप्ताह के अंदर प्रतिवेदन उक्त फर्म को उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है. ससमय प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने वाले संस्थान के प्रभारी के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कारवाई की जायेगी.

मधेपुर : प्रखंड के कोसी दियारा भरगामा गांव में डायरिया का कहर अभी भी जारी है़ इस डायरिया से भरगामा गांव की 40 वर्षीय नूरजहां खातून की मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार डायरिया से पीड़ित नूरजहां खातून को उनके परिजनों ने उसे पांच दिन पूर्व मधेपुर पीएचसी में भर्ती कराया़ जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया़ चिकित्सकों ने उसे बेहतर ईलाज हेतु डीएमसीएच रेफर कर दिया़ जहां शनिवार की रात्रि में ईलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी़
उनके परिजनों ने मृतक के शव को रविवार को गांव लाया़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. दिनेश चौधरी ने नूरजहां की मौत डीएमसीएच में होने की बात बतायी है़.
विदित हो कि भरगामा गांव डायरिया से एक की मौत पहले भी हो चुकी है़ इस गांव में डायरिया से मरने वालों की संख्या दो गयी है़ प्रभारी ने बताया कि भरगामा गांव में इक्का दुक्का डायरिया के मरीज मिल रहे हैं. जिनका ईलाज किया जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें