Advertisement
सर्पदंश से 10 वर्षीय बालक की मौत, सड़क जाम
बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के फेंट गांव में सर्पदंश से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई़ मृतक की पहचान गुनायी साह के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि जब बालक सोये हुए थे. उस समय जहरीले सांप ने डंस लिया . जब बालक […]
बासोपट्टी : थाना क्षेत्र के फेंट गांव में सर्पदंश से एक दस वर्षीय बालक की मौत हो गई़ मृतक की पहचान गुनायी साह के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि जब बालक सोये हुए थे. उस समय जहरीले सांप ने डंस लिया .
जब बालक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो आनन-फानन में बालक को पीएचसी बासोपट्टी लाया गया. जहां पर बालक को मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना प्रशासन को दिया गया़ सुबह के क्रम में घटना से आक्रोशित लोगों ने गांव के ही मुख्य सड़क को जाम किया़ घटना के कई घंटो बाद तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलने को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया .
जब ग्रामीणों ने एनएच जाम करने की चेतावनी दी तो थाना प्रभारी संजय कुमार,सीओ प्रवीण कुमार पांडेय ने अपने सूझ-बूझ से ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया़ इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेजा गया है. पुलिस यूडी केस दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है. मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टी योजना के तहत राशि देने की प्रावधान है इस आश्वासन पर सड़क जाम से मुक्त किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement