मधुबनी : पंस की बैठक में भाग नहीं लेने के मामले में डीएम ने विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता व लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कनीय अभियंता के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही अभियंता द्वय से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
Advertisement
दो अभियंताअों के वेतन पर डीएम ने लगायी रोक
मधुबनी : पंस की बैठक में भाग नहीं लेने के मामले में डीएम ने विद्युत प्रमंडल के कनीय अभियंता व लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कनीय अभियंता के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है. साथ ही अभियंता द्वय से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. क्या है मामला. कार्यपालक पदाधिकारी […]
क्या है मामला.
कार्यपालक पदाधिकारी लदनियां द्वारा डीएम को पत्र देकर सूचित किया है कि विद्युत प्रमंडल जयनगर के कनीय अभियंता व लोक स्वास्थ्य प्रमंडल जयनगर के कनीय अभियंता द्वारा पंचायत समिति की बैठक व सामान्य बैठक में भाग नहीं लिया जाता है.जिससे बैठक में अधिकतर सदस्यों का जल व विद्युत से संबंधित समस्याओं की समीक्षा नहीं हो पाती है. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उक्त दोनों कनीय अभियंता क्रमश: विद्युत एवं जल को इस संबंध में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया. पर दोनों अभियंताओं द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया. साथ ही 11 मार्च 17 को आयोजित प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में भाग भी नहीं लिया गया.
भुगतान पर लगायी रोक
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिये गये पत्र के आलोक में कार्यपालक अभियंता विद्युत व कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया है कि दोनों कनीय अभियंताओं को वेतन तत्काल भुगतान नहीं किया जाय. साथ ही दोनों कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है.
डीएम ने कहा कि स्पष्टीकरण पर निर्णय लेने के बाद अभियंता द्वय का वेतन भुगतान करना सुनिश्चित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement