बाढ़ का असर. गांवों में एक-दूसरे के घर जाने के लिए नाव ही सहारा
Advertisement
कोसी तटबंध के बीच बसे आधा दर्जन गांवों की स्थिति विकराल
बाढ़ का असर. गांवों में एक-दूसरे के घर जाने के लिए नाव ही सहारा मधेपुर : मधेपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थित अभी भी विकराल बनी हुई है़ गेंहुमा नदी के जलस्तर में जहां लगातार वृद्धि जारी है़ वहीं कोसी नदी के जलस्तर में चढ़ाव उतार जारी है़ हालांकि भूतही बलान एवं कमला नदी के […]
मधेपुर : मधेपुर प्रखंड में बाढ़ की स्थित अभी भी विकराल बनी हुई है़ गेंहुमा नदी के जलस्तर में जहां लगातार वृद्धि जारी है़ वहीं कोसी नदी के जलस्तर में चढ़ाव उतार जारी है़ हालांकि भूतही बलान एवं कमला नदी के जलस्तर में कमी आयी है़
बुधवार को कोसी नदी का जलस्तर स्थिर रहने के बावजूद भी कोसी तटबंध के बीच बसे एक दर्जन गांव में बाढ़ की स्थित गंभीर बनी हुई है. कोसी नदी के बाढ़ का पानी अभी भी गढ़गांव एवं बसीपट्टी पंचायत के आधा दर्जन गांव में तबाही का मंजर दे रखी है़ बाढ़ का पानी अभी भी गढ़गांव, भवानीपुर, मैनाही, परियाही, असुरगढ़, लूचबनी ,बक्सा एवं बसीपटृी गांव के दर्जनों परिवारों के घर में प्रवेश कर रखा है घर आंगन में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से कई परिवार आसपास में रहने वाले लोगों के घरों के अलावे ऊंचे जगहों पर पर शरण ले रखे हैं .कोसी के कई गांवों का सड़क संपर्क भंग हो चुका है़.
इन गांवों में एक दूसरे लोगों के घर पर जाने के लिए भी लोगों को नाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है़ बाढ़ का पानी बकुआ, भरगामा, बरियरबा, द्वालख, महपतिया, जानकीनगर करहाड़ा आदि गांव के बघारों एवं निचले इलाकों में फैला हुआ है़ इन गांव के लोगों को भी आवागमन का एक मात्र सहारा नाव ही रह गया है़
बाढ़ के पानी से सैकड़ों किसानों के खेतों में लगा धान का बिचड़ा डूबने से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है़ इधर गेहुमा नदी के बाढ़ का पानी सुंदर विराजित, बाथ, मधेपुर पूर्वी, नवादा,खजूरा, बांकी, पचही, प्रसाद, खैर मदनपुर, भीठभगवानपुर, बहेरा आदि गांव के बघारों में फैल गया है इन गांव के किसानों के खेतों में लगे धान के बिचड़े एवं आगत रोपे गये धान की फसल बाढ़ के पानी में डूब गयी है बाढ़ का पानी मधेपुर एसएफसी गोदाम परिसर, पुराना रेफरल अस्पताल परिसर एवं एचपीएस कालेज परिसर में प्रवेश कर गया है गेहुमा नदी के पानी की तेज धारा में प्रसाद एवं खैरी गांव के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनी सड़के के टूट जाने के कारण इस सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की सहायता नहीं उपलब्ध करायी गयी है़ इधर कमला एवं भूतही बलान नदी के जलस्तर में कमी आयी है़
कई गांवों का सड़क संपर्क भंग, गेहुमा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement