20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोगरी में मिनी गन फैक्टरी पकड़ायी, तीन गिरफ्तार

गोगरी : पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने खगड़िया जिला के गोगरी थाना अंतर्गत पौरा ओपी थाने के मैरा बहियार के जगदम्बा स्थान के पास छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है. गुरुवार सुबह की हुई एसटीएफ की छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने […]

गोगरी : पटना से पहुंची एसटीएफ की टीम ने खगड़िया जिला के गोगरी थाना अंतर्गत पौरा ओपी थाने के मैरा बहियार के जगदम्बा स्थान के पास छापेमारी कर अवैध मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की है. गुरुवार सुबह की हुई एसटीएफ की छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गयी. एसटीएफ ने कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा था

गोगरी में मिनी…
एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांच अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच पिस्टल के चार्जर, पांच बैरल, तीन लेथ मशीन, एक हैंड ड्रिल मशीन और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किया है. मैरा गांव के मकई के खेत में आरोपित युवक ने अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना बना रखा था. एसटीएफ ने जब्त सामान सहित गिरफ्तार लोगों को गोगरी थाना पुलिस को सौंप दिया है.
एसटीएफ की छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भनक नहीं लगने दी गयी. इधर, पूरे ऑपरेशन से स्थानीय पुलिस को दूर रखने के पीछे क्या राज था? इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. इस संबंध में पूछने पर एसटीएफ के आइजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि कभी-कभी स्थानीय पुलिस को जानकारी दिये बिना एसटीएफ को छापेमारी करना होता है. उन्होंने कहा कि कई बार धोखा हो चुका है. गुरुवार को हुई छापेमारी की स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं जानकारी दी गयी इस बारे में सीधे तौर पर कुछ भी बोलने से एसटीएफ आइजी ऑपरेशन ने इनकार कर दिया.
इधर, गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा ने भी माना कि एसटीएफ की छापेमारी के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गयी. हालांकि उन्होंने कहा कि आखिर पौरा ओपी क्षेत्र में इतनी बड़ी मिनी गन फैक्टरी कैसे संचालित हो रही थी? इसके संचालन में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता की जांच की जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, पौरा ओपी इंचार्ज ने मिनी गन फैक्टरी संचालन में किसी भी प्रकार की संलिप्तता से इनकार किया है.
पटना एसटीएफ की कार्रवाई
मैरा बहियार में हुई छापेमारी की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी
अवैध फैक्ट्री से हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें