20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुस्साए ग्रामीणों ने निर्माण रोका

विवाद . सड़क निर्माण में अनियमितता आलमनगर के गोपालपुर से अखरी वाया विस्पट्टी तक जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण से लोगों में आक्रोश है. आक्रोशितों ने अनियमितता का आरोप लगा कर इसका निर्माण रोक दिया है. आलमनगर : विश्व बैंक द्वारा कोसी पुर्नस्थापना कार्य के लिए दी गयी वित्तीय सहायता के तहत बिहार ग्रामीण […]

विवाद . सड़क निर्माण में अनियमितता

आलमनगर के गोपालपुर से अखरी वाया विस्पट्टी तक जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण से लोगों में आक्रोश है. आक्रोशितों ने अनियमितता का आरोप लगा कर इसका निर्माण रोक दिया है.
आलमनगर : विश्व बैंक द्वारा कोसी पुर्नस्थापना कार्य के लिए दी गयी वित्तीय सहायता के तहत बिहार ग्रामीण सड़क विकास योजना के द्वारा आलमनगर के गोपालपुर से अखरी वाया विस्पट्टी तक जाने वाली सड़क के घटिया निर्माण से उबले ग्रामीणों ने बुधवार को जोड़दार विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग चार किलोमीटर लंबी इस सड़क की कुल लागत चार करोड़ 20 लाख 63 हजार है. वहीं निर्माण का आलम यह है कि सीमेंट काफी कम दिया जा रहा है. मेटल के साथ मिट्टी ढेले होते है और ढलाई की चौड़ाई बेहद कम है. महज किनारे को चौड़ा दिखाकर बिल बनाया जाता है.
ग्रामीणों का आक्रोश इस कदर था कि जबतक कार्य बंद नहीं किया गया ग्रामीण वहां डटे रहे.
गलत मंशा से रात में होती है ढलाई . स्थानीय ग्रामीण का आरोप है कि पीसीसी ढ़लाई में सिमेंट की मात्रा काफी कम दिया जाता है. वहीं ढ़लाई कार्य में इस्तेमाल होने वाली मेटल में 25 प्रतिशत मिट्टी रहता है. सड़क के बीच वाला हिस्सा मात्र चार इंच हीं ढ़लाई होता है जबकी कम से कम आठ इंच ढलाई होना है. वहीं दिन में कार्य पर ग्रामीणों द्वारा ताक झांक देखते हुए देर रात में ढलाई कार्य किया जाता है. जिस वजह से मनमाने ढंग से सड़क कार्य में गड़बड़ी होती है.
पहले वरीय अधिकारी करें जांच, तभी करने देंगे कार्य . जब तक कोई वरीय पदाधिकारी के द्वारा हो रहे सड़क कार्य का जांच नहीं किया जायेगा. तब तक हम लोग सड़क कार्य नहीं होने देंगे वहीं ग्रामीणों ने बताया की जब – जब ग्रामीणों के द्वारा कार्य सही से करने की दबाब बनाते है तो ग्रामीणों को मुकदामा में फसाने का भय दिखाने लगता है. ग्रामीणों ने पदाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि इस कार्य की जांच करते हुए सड़क कार्य में हो रहे अनियमितता को दुर करते हुए अपनी देखरेख में सड़क का निर्माण करायें. इस दौरान अनुरंजन कुमार सिंह, अमीत कुमार दिपक, नरेंद्र कुमार सिंह, बमबम कुमार मिश्रा, जोगेंद्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, चुल्हो ऋषिदेव, अविनाश कुमार, सुरेश चौरसिया, धनंजय प्रसाद सिंह, दशरथ मंडल, राम बहादुर मंडल सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें