17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हक के लिए लड़ेंगे अस्थायी सफाई कर्मी

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में रासबिहारी विद्यालय के मैदान में अस्थायी कर्मियों ने की सभा मधेपुरा : अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में नगर परिषद के अस्थायी सफाई कर्मियों ने सोमवार को रासबिहारी विद्यालय के मैदान पर सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णुदेव बालमिकी ने की. […]

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में रासबिहारी विद्यालय के मैदान में अस्थायी कर्मियों ने की सभा

मधेपुरा : अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में नगर परिषद के अस्थायी सफाई कर्मियों ने सोमवार को रासबिहारी विद्यालय के मैदान पर सभा का आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णुदेव बालमिकी ने की.
सभा में अतिदलित एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोती लाल आनंद ने कहा कि किसी भी स्थायी प्रकृति के कार्य को ठीकेदारी पर नहीं दिया जा सकता है. वहीं लगातार 240 दिनों तक सेवा करने के बाद उसे स्थायी करने का प्रावधान है लेकिन सफाई का कार्य एनजीओ को देकर देश और समाज को कमजोर करने की साजिश हो रही है. सभा की अध्यक्षता करते हुए विष्णुदेव बाल्मिकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने समान काम के बदले समान वेतन देने का आदेश पारित किया है. लेकिन सफाई कर्मियों को समान वेतन देने की बजाय उन्हें हटाने की साजिश की जा रही है.
मौके पर सीता राम मल्लिक ने कहा कि अगर सफाई का कार्य एनजीओ को दिया जायेगा तो सफाई कर्मी प्रशासन के समक्ष आत्मदाह करने को मजबूर हो जायेंगे. सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को जिला पदाधिकारी मधेपुरा एवं दस दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कोसी प्रमंडल आयुक्त सहरसा के समक्ष धरना दिया जायेगा. इस दौरान विन्देश्वरी मल्लिक, राजेश मल्लिक, अशोक मल्लिक, पविया देवी, नीलम देवी, छेदनी देवी, रामचंद्र मल्लिक, कपिल मल्लिक, दिनेश मल्लिक एवं अन्य सफाई कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें