युवाओं द्वारा किया गया नाटक का मंचन
ग्वालपाड़ा : प्रखंड के सुखासन पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमलपुर में जय मां शारदे युवा नाट्य कला परिषद की ओर सरस्वती पूजा के अवसर पर नव युवक के द्वारा फेंक दो कलम, उठा लो बंदूक नाटक का मंचन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुखियापति संतोष कुमार के द्वारा फीता काट कर किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया सरिता कुमारी ने लोगों का अभिनंदन करते हुए कहा कि मेला आपसी सौहार्द व भाइचारा बढ़ाता है. मौके पर उपस्थित राजद प्रखंड किसान सेल के अध्यक्ष विनोद कुमार, अमोद कुमार आदि ने भी अपना विचार व्यक्त किया. कार्यक्रम की सफलता में डोमी यादव, अनिल यादव, विजेंद्र ऋषिदेव, जनार्दन ऋषिदेव, बद्री ऋषिदेव व सुरेंद्र दास का भरपूर सहयोग रहा. मेले में शांति की व्यवस्था की देखरेख ग्वालपाड़ा के थानाध्यक्ष मुकेश मिश्र के द्वारा किया गया. इस दौरान रमन कुमार, चंदन यादव, पिंटू, युगेश ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.