मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में बनें नशा मुक्ति केंद्र एससीएनयू व आइसीयू का जिला पदाधिकारी मो सोहैल के द्वारा बुधवार को निरीक्षण किया गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में लगे अनावश्यक बैनर पोस्टर को जल्द से जल्द हटवाने का स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही सदर अस्पताल को हरा भरा साफ व स्वच्छ रखने का भी निर्देश दिया. वहीं निरीक्षण के दौरान आइसीयू भवन में फैली गंदगी को देख डीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द भवन को साफ करवाने का निर्देश दिया.
वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम ने आइसीयू के बेड को सेफरेट करने, आइसीयू भवन के वालफेन लगवाने, शुद्ध पेयजल के लिए कुलर विथ एक्वाफिल्टर लगवाने, एससीएनयू कक्ष के सामने बने शेड से बरसात के दिनों में गिरने वाली पानी की व्यवस्था करने जिससे अस्पताल में आये रागियों एवं उनके परिजनों को कोई असुविधा न हो, अस्पताल में आये लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो एरो साइन बोर्ड लगवाने सहित कई जरूरी निर्देश दिया.
वहीं निरीक्षण के दौरान सीएस डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय, एसीएमओ डाॅ शैलेंद्र प्रसाद गुप्ता, डाॅ हरीनंदन प्रसाद, डा एके वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा, नवनीत चंद्रा सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.