20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौसा में टीकाकरण से नहीं हुई थी बच्चे की मौत

मधेपुरा : सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सीएस व अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीएस डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय ने कहा जिले के चौसा में सौतारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो में चार मार्च को टीकाकरण के बाद अनुज यादव के पुत्र सत्यम कुमार (चार माह) की मौत हो […]

मधेपुरा : सदर अस्पताल में शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय सीएस व अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सीएस डाॅ गदाधर प्रसाद पांडेय ने कहा जिले के चौसा में सौतारी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो में चार मार्च को टीकाकरण के बाद अनुज यादव के पुत्र सत्यम कुमार (चार माह) की मौत हो गयी थी. सूचना मिलते ही पांच मार्च को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी चौसा जाकर प्रतिरक्षित किये गये सभी बच्चों की जांच की.

इस दौरान पाया गया कि किसी भी बच्चे को टीकाकरण से संबंधित कोई समस्या नहीं है. पुन: 10 मार्च को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, चौसा पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी व एसएमओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) मधेपुरा के द्वारा सत्यम कुमार के घर पहुंच कर जानकारी ली. बच्चे के माता-पिता व दादी से पूछताछ के दौरान पाया गया कि टीकाकरण छह घंटे बाद मां के द्वारा दूध में मिला कर चम्मच से बुखार की दवा पारा सिटामोल दी गयी.
दो चम्मच दूध पीते ही बच्चा सो गया. मां भी आराम करने चली गयी. करीब ढाई घंटे के बाद मां ने बच्चे को उठाने की कोशिश की तो बच्चे का शरीर ठंडा पड़ा हुआ था. बच्चे को चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया. एइएफआइ कमेटी के द्वारा निर्णय लिया गया कि बच्चे की मौत एसप्रेसन इन रेसपॉरेट्री ट्रेक से हुआ. घटना का टीकाकरण के साथ कोई संबंध नहीं है. क्योंकि उस दवा से प्रतिरक्षित अन्य सभी बच्चे स्वस्थ्य है. वहीं प्रेसवार्ता के दौरान डीआइओ डाॅ एकेवर्मा ने बताया कि छोटे बच्चे को सुला कर कभी भी दूध नहीं पिलना चाहिए. दूध पीते समय बच्चे को तिरछा कर दूध पिलानी चाहिए. बच्चे को दूध पिलाने के बाद बच्चे को कंधे पर रख कर हल्के हाथ से थपथपाना चाहिए. वहीं मौके पर सीडीओ डाॅ हरीनंद प्रसाद, डाॅ आशीष कुमार, डाॅ डीपी गुप्ता, डाॅ विपीन कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें