दुकानदारों को लाखों का घाट
Advertisement
सिंहेश्वर मेला . पुलिस मनमानी के खिलाफ बंद था मेला
दुकानदारों को लाखों का घाट जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मेले में पुलिस की मनमानी के खिलाफ मंगलवार रात से बुधवार शाम तक मेला बंद रहने से करीब तीस लाख रुपये का व्यापार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे बाहर से आये हुए दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, दुकानदारों […]
जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान मेले में पुलिस की मनमानी के खिलाफ मंगलवार रात से बुधवार शाम तक मेला बंद रहने से करीब तीस लाख रुपये का व्यापार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे बाहर से आये हुए दुकानदारों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि, दुकानदारों ने होटल संचालक की जबरन गिरफ्तारी के खिलाफ मेला बंद करने का निर्णय लिया था. लेकिन, प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई नहीं होने के कारण बुधवार को करीब दिन भर मेला बंद रहा.
मधेपुरा : जिले के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर मेला परिसर में होटल संचालक के साथ पुलिस की बदसुलकी की घटना मंगलवार रात करीब दस बजे की बतायी जा रही है. वहीं इसकी सूचना भी वरीय पदाधिकारियों को तत्काल दी गयी थी. इसके बावजूद लंबे समय तक थाना और न्यास के अधिकारियों के मौन रहने पर सवाल खड़े किये जा रहे है.
मौके पर मेला दुकानदारों ने बताया कि कुछ इसी तरह की घटना वर्ष 2010 में सकर्स संचालक के साथ घटी थी. तब इसकी सूचना मिलते ही तत्कालीन न्यास के पदाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए मेला को बंद होने नहीं दिया था. इस घटना के बाद प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के बीच विवाद बढने के कारण मेला को पंद्रह दिनों के बाद ही बंद करना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement