मधेपुरा : शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय कृषि मार्केटिंग विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त मिथिलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिले के एटीएम, बीटीएम, कृषि समन्वयक एवं प्रतिशील किसानों को संबोधित करते हुए डीडीसी मिथलेश कुमार ने कहा कि मार्केटिंग में अच्छा और बेहतर ब्रांड बनना जरूरी है.
साथ ही अच्छे ब्रांड होने से ही प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में ज्यादा होती है. किसान नयी- नयी तकनीक के साथ बेहतर तालमेल कर खेती करें. कृषि के साथ साथ बकरी, मछली एवं मधुमक्खी पालन करें. इससे किसानों को ज्यादा लाभ मिलेगा. प्रशासन की ओर से किसानों हर संभव सहायता दी जायेगी. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसान शंभु शरण भारतीय ने कहा कि किसान खेती से ज्यादा मुनाफे वाली फसलों का चयन करें. इससे किसानों को ज्यादा मुनाफा होगा. वहीं मौके पर मृत्युंजय कुमार, डा सुनील कुमार सिंह, डा आरपी शर्मा, डा सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.