22 फरवरी को पुरैनी के डुमरैल निवासी अमित ठाकुर पर चलायी गयी थी गोली
Advertisement
अमित गोलीकांड में दो को किया गिरफ्तार
22 फरवरी को पुरैनी के डुमरैल निवासी अमित ठाकुर पर चलायी गयी थी गोली पुरैनी : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय डुमरैल के समीप 22 फरवरी की संध्या में डुमरैल निवासी अमित ठाकुर पर चलाये गये गोलीकांड में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोलीकांड में जख्मी हुए अमित ठाकुर के […]
पुरैनी : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय डुमरैल के समीप 22 फरवरी की संध्या में डुमरैल निवासी अमित ठाकुर पर चलाये गये गोलीकांड में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गोलीकांड में जख्मी हुए अमित ठाकुर के पत्नी आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत सुलेखा देवी ने पुरैनी थाना में घटना को लेकर मामला दर्ज कराई थी.
गोलीकांड में जख्मी अमित ठाकुर फिलहाल पटना के पीएमसीएच में इलाजरत है. इस बाबत थानाध्यक्ष एकरार अहमद खान ने बताया कि गोलीकांड में जख्मी पीएमसीएच में भर्ती अमित ठाकुर के बयान के आधार पर डुमरैल निवासी दो भाई रंजीत गोस्वामी एवं बबलू गोस्वामी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
साथ ही इसके अलावा घटना में तीसरे भाई संजीत गोस्वामी और बहनोई नीरज कुमार गोस्वामी को भी अमित के बयान पर अभियुक्त बनाया गया है. बता दें कि थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय डुमरैल के समीप 22 फरवरी की संध्या में अमित ठाकुर को गोली मारी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement