Advertisement
अनुपस्थित शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण
कार्रवाई .कोसी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण आलमनगर : कोसी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह ने प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में भारी अनियमितता पाई गई. निरीक्षण की खबर सुनकर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त रहा. निरीक्षण के […]
कार्रवाई .कोसी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण आलमनगर : कोसी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक प्रभाशंकर सिंह ने प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों में भारी अनियमितता पाई गई.
निरीक्षण की खबर सुनकर क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप व्याप्त रहा. निरीक्षण के उपरांत आरडीडी प्रभशंकर सिंह ने बताया कि शास्त्री उच्च विद्यालय खड़ा में एक शिक्षक एवं एक आदेशपाल बिना सूचना के अनुपस्थित था. वहीं विद्यालय में एक भी छात्र/छात्रा मौजूद नहीं पाया गया.
साथ हीं शिवानंद कांता उच्च विद्यालय खुरहान में छह शिक्षक लंबी अवधि से गायब पाये गये. उच्च विद्यालय बड़गांव में पंजी अद्यतन नहीं रहने पर प्रधान शिक्षक को अविलंब पंजी अद्यतन करने का निर्देश दिया गया. साथ हीं मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए विशेष कक्षा अविलंब शुरू करने के साथ-साथ कहा गया कि छात्रों कि उपस्थिति कम रहने पर स्पष्टीकरण पुछा जायेगा. प्राथमिक विद्यालय बथनाहा में छात्रों उपस्थिती कम थी एवं एक शिक्षिका बिना सूचना के उनुपस्थित पायी गई. साथ हीं विद्यालय में कोई भी पंजी उपलबध नहीं कराया गया.
वहीं उच्च विद्यालय खापुर में एक भी छात्र/छात्रा उपस्थित नहीं थे और न ही किसी प्रकार की पंजी उपलबध कराया गया. उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय खापुर, मध्य विद्यालय अठगामा टोला, मध्य विद्यालय गंगापुर, प्राथमिक विद्यालय डाक्टर टोला गंगापुर, प्राथमिक विद्यालय पोड़ा टोला व मध्य विद्यालय मुरौत के निरीक्षण में कई खामियां पाई गई है. साथ ही मध्य विद्यालय सोनामुखी में मधयाह्न भोजन बंद पाया गया. निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों का वेतन बंद करने के साथ-साथ अनियमितता को देखते हुए कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement