मधेपुरा : मधेपुरा के केएन क्लासेस कोचिंग सेंटर की छात्रा ने एएसपी को आवेदन देकर कोचिंग संचालक पर अश्लील हरकत करने, अश्लील एसएमएस भेजने व जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब डालने का आरोप लगाया है. एएसपी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर थानाध्यक्ष को आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कोचिंग संचालक कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़ित छात्रा ने एएसपी राजेश कुमार को आवेदन देकर कहा है कि कोचिंग संचालक के इस हरकत से परेशान होकर कोचिंग जाना बंद दिया. लेकिन, इसके बाद भी संचालक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और वह पीछा कर परेशान करता रहा.
छात्रा ने आवेदन में कहा है कि कोचिंग संचालक बदनाम करने की धमकी देते हुए जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दवाब दे रहा था. इसके बाद वह अश्लील एसएमएस भी भेजने लगा. आखिरकार उसकी इस हरकत से तंग आकर कानून की शरण में आना पड़ा. आवेदन में छात्रा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कोचिंग संचालक द्वारा वहां पढ़ने वाली अन्य छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकते करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के लिए जोर जबरदस्ती करता है.