20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरैनी में अंतरराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से

पुरैनी में अंतरराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से प्रतिनिधि, पुरैनी मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अांबेदकर मैदान में 21 दिसंबर से भव्य ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. आयोजन को लेकर यहां के खेल प्रेमियों एवं युवा वर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बाबत […]

पुरैनी में अंतरराज्यीय ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से प्रतिनिधि, पुरैनी मुख्यालय स्थित डाॅ भीमराव अांबेदकर मैदान में 21 दिसंबर से भव्य ड्यूज क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गयी है. आयोजन को लेकर यहां के खेल प्रेमियों एवं युवा वर्गों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस बाबत आयोजन समिति के मुख्य संयोजक आलोक राज , अध्यक्ष संजय सहनी , सचिव विलाश शर्मा, नें बताया की इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेगी. जिसमें पटना, समस्तीपुर रेलवे, दरभंगा, बेगुसराय, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा ,एवं कटिहार की टीम शामिल है. वहीं कोषाध्यक्ष नारायण चौधरी व प्रवक्ता आर्यण रस्तोगी एवं उपाध्यक्ष वसीम अख्तर नें बताया की इस आयोजन में विषेश आकर्षण के रूप में चियर गर्ल्स भी चौके छक्के व विकेट गिरने पर थिरकते नजर आयेंगी. वहीं टूर्नामेंट का समापन 28 दिसंबर को होगी. वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक कैप्टन रॉय, विनोद कांबली, अवधेश राज, धर्मेंद्र यादव, सहित स्थानीय स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी भी अहम भूमिका अदा कर रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें