मधेपुरा : ससमय कार्य निष्पादन को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी मो सोहैल ने जिले के सभी सरकारी कर्मी एवं संविदा कर्मियों को कर्त्तव्य निर्वहन के प्रति सर्तक करते हुए कड़ा पत्र निर्गत किया है़ डीएम ने नो शो कॉज, नो टॉक, निलंबन ऑन स्पॉट की तर्ज पर चेतावनी जारी करते हुए सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी, पीएचसी प्रभारी, शिक्षा पदाधिकारी, सीडीपीओ, मनरेगा के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को इस बारे में हिदायत दे दी है़
डीएम ने अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इसकी सूचना देते हुए समय से कार्य निर्वहन के प्रति ताकीद कर दें. डीएम ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 के तीन महीने चुनाव कार्य में व्यतीत हो चुके हैं.
इस बीच जिले में विकास कार्य की गति काफी धीमी पड़ गयी है़ वार्षिक लक्ष्य काफी पीछे छूट गया है़ इसे प्राप्त करना काफी महत्वपूर्ण है़
सभी सरकारी कर्मचारी 30 नवंबर के बाद निर्धारित समय पर अपने कार्यालय, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में उपस्थित हो कर अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे़ निर्धारित समय के बाद सभी सरकारी कार्यालय आदि का औचक निरीक्षण किया जायेगा़ निरीक्षण के दौरान अगर किसी भी कर्मी के बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाये जाने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जायेगी़
स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष निगाह –औचक निरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी का विशेष ध्यान स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विशेष निगाह रहेगी़ खासकर स्वास्थ्य केंद्रों पर औचक निरीक्षण की टीम रात के समय धावा देगी़ वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण टीम बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, सहायिका की उपस्थिति के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से बात कर जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगे़ स्कूल संचालन की गिरती व्यवस्था को सुदृढ करने में निरीक्षण की यह कार्रवाई कारगर साबित होगी़ स्कूल खुलने के समय पर पहुंच कर निरीक्षण टीम शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति का लेखा जोखा भी डीएम को सौंपा जायेगा
मनरेगा पर होगी नजर — मनरेगा योजना में व्याप्त धांधली पर जांच टीम की विशेष निगाह रहेगी़ स्थलों पर चल रही योजनाओं की जमीनी स्तर पर जांच की जायेगी़ इस दौरान पीआरएस की उपस्थिति और मनरेगा कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति पर भी टीम के सदस्य अधिकारी निगाह रखेंगे़
विकास को मिलेगी गति –
डीएम की इस पहल से जिले में विकास की गति तेज होने की संभावना जतायी जा रही है़ जिले में इंदिरा आवास के भुगतान समय पर होंगे़ पंचायतों में होने वाले शौचालय निर्माण की गुणवत्ता में सुधार आयेगा़ वहीं आम जनों को भी डीएम की इस कार्यशैली से राहत मिलने की उम्मीद है़