8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू में आंदोलन के बीच शुरू होगी प्रीपीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा, विवि ने डीएम व एसपी को लिखा पत्र

बीएनएमयू में आंदोलन के बीच शुरू होगी प्रीपीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा, विवि ने डीएम व एसपी को लिखा पत्र फोटो – कैंपस 1कैप्शन – विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के सामने बैठे अस्थायी कर्मचारी – 23 नवंबर से विवि के अस्थायी कर्मचारी रहेंगे बेमियादी हड़ताल पर – विवि परिसर स्थित पीजी विभागों में सोमवार […]

बीएनएमयू में आंदोलन के बीच शुरू होगी प्रीपीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा, विवि ने डीएम व एसपी को लिखा पत्र फोटो – कैंपस 1कैप्शन – विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय के सामने बैठे अस्थायी कर्मचारी – 23 नवंबर से विवि के अस्थायी कर्मचारी रहेंगे बेमियादी हड़ताल पर – विवि परिसर स्थित पीजी विभागों में सोमवार से शुरू होगी प्रीपीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा- परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विवि प्रशासन ने लिखा जिला प्रशासन को पत्र – अस्थायी कर्मचारियों ने लिया अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय, सोमवार से बैठेंगे धरना पर – विवि प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग के जरिये की जा रही नियुक्ति का कर रहे है विरोध- अस्थायी कर्मियों ने विवि प्रशासन को दिया था 22 नवंबर तक का अल्टीमेटम प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के अस्थायी कर्मियों ने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में विवि प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन आंदोलन करने का निर्णय लिया हैं. जिसका शंखनाद 23 नवंबर को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के साथ किया जायेगा. इसके साथ ही विवि में अस्थायी कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल भी शुरू हो जायेगी. हालांकि अस्थायी कर्मियों ने विवि प्रशासन को 22 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन कर्मियों के मांगों पर विवि प्रशासन का कड़ा रूख देखा जा रहा है. इस आंदोलन की गूंज दुर्गा पूजा से पहले ही विवि परिसर में सुनाई देने लगी थी. कर्मियों का गुस्सा शनिवार को तब फूट पड़ा जब विवि प्रशासन ने इनकी मांगों पर विचार नहीं कर आंदोलन वापस लेने की बात कही. शनिवार को विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में विवि अस्थायी कर्मचारी संघ की बैठक संघ के सचिव अखिलेश्वर नारायण की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक में अस्थायी कर्मचारी ने विवि प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया. बैठक के दौरान विवि में संविदा पर नियुक्त तृतीय और चतुर्थ वर्गीय 81 कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित किया एवं पारित प्रस्ताव की एक प्रति कुलपति को सौंपा गया. बैठक में संघ के पी यदुवंशी, हीरेंद्र मंडल, विवेकानंद, राजीव कुमार, राजेश कुमार, मो कलाम, विमल किशोर विमल, चंदेश्वरी प्रसाद यादव, कमल किशोर ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, शशि प्रसाद यादव, संजीव कुमार रजक, अशोक कुमार केसरी, मुरलीधर यादव, महेंद्र कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, रतन कुमार, ललन प्रसाद यादव, विनोद यादव सहित अन्य मौजूद थे. शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों पर पड़ेगा असर विवि प्रशासन व कर्मियों के इस टकराव का असर विवि के शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों पर पड़ेगा. खास कर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 23 नवंबर से विवि परिसर स्थिति विभिन्न पीजी विभागों में प्रीपीएचडी की कोर्स वर्क की परीक्षा शुरू होने जा रही है. परीक्षार्थियों का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद कोर्स वर्क की परीक्षा विवि में होने जा रही है. लेकिन अस्थायी कर्मचारी के आंदोलन से परीक्षा प्रभावित हो सकती है. जिसका असर छात्रों के भविष्य पर पड़ेगा. उधर, विवि प्रशासन ने भी अस्थायी कर्मचारी के निर्धारित आंदोलन को लेकर कड़े कदम उठाये हैं. कुलसचिव ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं सदर थानाध्यक्ष को पत्र लिख कर प्रीपीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा के दौरान विवि परिसर में विधि व्यवस्था कायम करने की बात कही है. – पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष ने सदर एसडीएम को लिखा पत्र 23 नवंबर से विवि में होने वाली प्रीपीएचडी की कोर्स परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन के साथ-साथ पीजी विभाग भी सजग हैं. कॉमर्स पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष सहित अन्य पीजी विभाग के विभागाध्यक्षों ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा हैं. जिसमें सोमवार से होने वाली कोर्स वर्क की परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने की बात कही गयी है. विवि प्रशासन ने पत्र में कहा है कि धरना प्रदर्शन के लिए विवि गेट से बीस मीटर उत्तर की दिशा में जगह निर्धारित है. आंदोलन के दौरान धरना व प्रदर्शन कार्यक्रम विवि परिसर से बाहर पूर्व निर्धारित स्थल पर सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया है. हालांकि विवि प्रशासन के पत्र को जिला प्रशासन ने भी इसे गंभीरता से लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को विवि परिसर में दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. —- इनसेट —– बैठक में कर्मियों ने कहा, सामंजन की अधिसूचना जारी होने के बाद होगी वार्ता मधेपुरा. विवि परिसर स्थित केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित बैठक में सभी कर्मी विवि में आउटसोर्सिंग के जरिये होने वाली नियुक्ति का विरोध जता रहे थे. बैठक में विवि के 68 पदों के विरुद्ध जारी विज्ञापन को निरस्त करने की मांग की गयी. कर्मियों का कहना था कि अगर विवि प्रशासन को आउटसोर्सिंग पर बहाल ही करना है तो पहले 1992 से ही विवि को अपनी सेवाएं दे रहे कर्मियों का सामायोजन करें. इसके बाद ही किसी तरह की बहाली की जाये. बैठक में विवि अस्थायी कर्मचारी संघ के सचिव अखिलेश्वर नारायण ने कहा कि विवि में 81 तृतीय और चतुर्थ वर्गीय अस्थायी कर्मी हैं. तृतीय वर्गीय कर्मचारियों को 9 नौ हजार 790 तथा चतुर्थ वर्गीय को 6 हजार 567 रुपये मानदेय दिया जाता है. यह कर्मी स्थापना काल अपनी सेवा दे रहे है. संघ के सचिव ने कहा कि विवि में 68 पद का सृजन किया गया था. इसके बाद 54 पद पीजी विभाग में सृजित किये गये. इसके अलावा 36 और पदों का भी सृजन हुआ. ये सभी पद सृजन को लेकर अधिसूचना भी जारी की गयी. अब आउटसोर्सिंग के जरिये कर्मियों की नियुक्ति की बात की जा रही है. विवि प्रशासन ने कर्मियों को दिया कोड़ा आश्वासन बैठक में कहा गया कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बीस साल से काम कर रहे हैं. उनके परिवार हैं बाल बच्चे हैं. लेकिन बार बार आंदोलन के बाद भी विवि प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई हैं. इस दौरान अस्थायी कर्मचारी प्रशासनिक पदाधिकारी पर बिफरे हुए थे. उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन द्वारा कोड़ा आश्वासन देकर भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है और हम कर्मियों का भविष्य वर्षों से अधर में लटका पड़ा है. आर पार की लड़ाई के मूड में दिखे कर्मचारीबैठक में कहा गया कि 22 नवंबर तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किये जाने पर हम सभी 81 कर्मी पूर्व निर्धारित आंदोलन की तिथ से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने को विवश हे. ज्ञात हो कि विवि में अस्थायी कर्मचारियों ने इससे पहले भी आंदोलन किया था. लेकिन अब कर्मचारी संघ आरपार की लड़ाई की मूड में दिख रहें है. कर्मचारियों ने कहा कि हर हाल में विवि प्रशासन को पहले इन 81 अस्थायी कर्मियों का विवि मुख्यालय में ही सामंजन करना होगा. उन्होंने कहा कि पहले विवि प्रशासन सामंजन कर अधिसूचना निर्गत करें, इसके बाद ही कोई बातचीत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें