मधेपुरा : चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मधेपुरा दौरे को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री चुनावी सभा को संबोधित करने एक नवंबर को मधेपुरा पहुंचेंगे. भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर में प्रधानमंत्री की सभा आयोजित की जायेगी.
प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सुपौल, मधेपुरा और सहरसा को जोड़ कर स्मार्ट सिटी बनाने की योजना तैयार कर रहे हैं. साथ ही मधेपुरा के विकास को लेकर भी प्रधानमंत्री घोषणा करेंगे. कुलपति डाॅ बिनोद कुमार से नये परिसर में सभा आयोजित करने की अनुमति मिल चुकी है.
साथ ही जिला पदाधिकारी से भी सभा की अनुमति ले ली गयी है. नये परिसर में घास फूस झाड़ी को हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सभा स्थल के भूखंड को समतल बनाया जायेगा. सभा के समय का निर्धारण एसपीजी के अधिकारी करेंगे.
प्रेस वार्ता में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन से मधेपुरा के विकास की उम्मीद चौगुणी हो गयी है. प्रेस वार्ता में प्रत्याशी डाॅ विजय कुमार विमल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वदेश कुमार, महामंत्री दिलीप कुमार सिंह, विधानसभा प्रभारी वेदानंद चौधरी, पैक्स यूनियन अध्यक्ष दीपक यादव, मीडिया प्रभारी गणेश गुंजन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.