मुरलीगंज : मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार से आशा व ममता ने मंगलवार को मतदाताओं जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी कर्मी पूरे जोर शोर से लगे हुए है.
रैली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से दुर्गा स्थान चौक, मिड्ल चौक, हरिद्वार चौक से सिनेमा चौक होते हुए वापस पीएचसी पहुंचे. मौके पर डॉ अमित अमर, बीसीएम मो समशाद आलम, बीएचएम अरुण कुमार, रेमा कुमारी, कामिनि कुमारी, आकृति कुमारी, पूजा कुमारी रिता देवी, संजू कुमारी भी शामिल थे.