19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त युवक की पीट-पीट कर हत्या

फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत स्थित दाहा गांव में मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप सगी चाची, चचेरे भाई और चचेरी बहन पर लगाया गया है. मृत युवक छोटू कुमार दायें हाथ से नि:शक्त था और […]

फोटो – मधेपुरा 04कैप्शन – विलाप करते परिजन प्रतिनिधि, गम्हरिया थाना क्षेत्र के बभनी पंचायत स्थित दाहा गांव में मामूली विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हत्या का आरोप सगी चाची, चचेरे भाई और चचेरी बहन पर लगाया गया है. मृत युवक छोटू कुमार दायें हाथ से नि:शक्त था और उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. हत्या के बाद सूचना पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. वहीं हत्यारोपी तरुण कुमार, अमेरिका देवी और कविता कुमारी गांव छोड़ कर फरार है. मृत युवक की मां झलिया देवी ने बताया कि रविवार की सुबह छोटू बगल में बगीचे में खेत से निकाल कर रखें गये बालू को उठा कर अपने घर ला रहा था. इस दौरान चचेरा भाई तरुण भी बालू उठा कर लाने लगा. बालू को लेकर दोनों चचेरे भाई में गाली गलौज होने लगी. इस दौरान तरुण की मां अमेरिका देवी और तरुण की 13 वर्षीय बहन कविता बगीचा पहुंच गयी और तीनों मिल कर छोटू की पिटाई करने लगे. इसी क्रम में छोटू की मौत हो गयी. बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों ने छोटू की मौत की जानकारी छोटू की मां को दी. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है. मृत युवक की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वहीं पुत्र की मौत के बाद विधवा झलिया देवी की चीत्कार से पूरे गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें