17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरदाहा एसबीआइ से परेशान हैं उपभोक्ता

फसल क्षति मुआवजा के लिए खाता खुलवाने के लिए किसान परेशान उपभोक्ताओं ने बैंक अधिकारी व कर्मचारी की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा एसबीआइ के उपभोक्ता कर्मचारियों के व्यवहार से परेशान है. गत दिनों तूफान के दौरान हुई फसल क्षति का मुआवजा के लिए किसान कार्यालय भटक रहे है. किसानों कहा […]

फसल क्षति मुआवजा के लिए खाता खुलवाने के लिए किसान परेशान उपभोक्ताओं ने बैंक अधिकारी व कर्मचारी की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी प्रतिनिधि, घैलाढ़प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा एसबीआइ के उपभोक्ता कर्मचारियों के व्यवहार से परेशान है. गत दिनों तूफान के दौरान हुई फसल क्षति का मुआवजा के लिए किसान कार्यालय भटक रहे है. किसानों कहा जाता है कि खाता नंबर व पासबुक की फोटो कॉपी जमा करे, तभी भुगतान मिलेगा. जिन किसानों को बैंक में खाता नहीं है वे खाता खुलवाने के लिए आवेदन भर कर महीने भर से बैंक का चक्कर लगा रहे है. परमानपुर भतरंधा पंचायत बलुआहा निवासी वृद्ध भूमि शर्मा कहते है कि 15 दिन पहले खाता खुलवाने के लिए आवेदन दिया था. शाखा प्रबंधक ने कहा कि दो हजार रुपया जमा करें तब खाता खुलेगा. भूमि शर्मा में कर्ज पर दो हजार रुपये लेकर जमा किया, लेकिन अब तक पासबुक नहीं मिला है. वहीं केवाइसी के लिए पहुंचे अभिषेक कुमार ने बताया कि पांच दिन से पर्याप्त कागज लेकर बैंक के चक्कर काट रहे है, लेकिन फॉर्म नहीं दिया जा रहा है. वहीं तूफान से पीडि़त बिंदेश्वरी यादव चेक जमा करने के लिए बैंक पहुंचे तो उन्हें लौटा दिया गया. प्रबंधक ने कहा कि दिनांक बदल कर लाइए तब चेक जमा होगा. मो इसरो खाता खुलवाने के लिए महीने भर से बैंक का चक्कर लगाते थक गये. उन्होंने कहा कि काम छोड़कर बैंक खुलने का इंतजार करते रहते है, लेकिन मनमाने तरीके से बैंक का संचालन किया जाता है. कई दिन बीत जाने के बाद आज पासबुक दिया गया है. कहते हैं बैंक प्रबंधक शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि लिख कर बैंक के आगे चिपका दिया गया है कि शाखा में पासबुक नहीं है. पासबुक आने पर ग्राहकों दे दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें